Mohammad Siraj Injury Scare, Left Field between Manchester Test: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर लगातार इंजरी की समस्या से परेशान दिख रही है। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले से ही टीम को एक के बाद एक खिलाड़ी की चोट से परेशान होना पड़ रहा है। पहले से ही आकाशदीप और अर्शदीप सिंह चोटिल थे। वहीं नितीश रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके अलावा मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत चोटिल हुए और उन्हें 6 हफ्ते का रेस्ट बताया गया। वहीं मैच के बीच मोहम्मद सिराज भी अनफिट दिखे और पारी का 99वां ओवर पूरा करने के बाद मैदान से लंगड़ाते हुए बाहर जाते दिखे।कितनी गंभीर है सिराज की इंजरी?अगर मोहम्मद सिराज की इस इंजरी की बात करें यह कितनी गंभीर है इस पर अगले किसी अपडेट का इंतजार रहेगा। फिलहाल लगातार यह बात सामने आ रही थी कि सिराज ही इकलौते खिलाड़ी हैं जो लगातार खेलते हैं। उनका भी वर्कलोड मैनेज होना चाहिए। वहीं अब मैनचेस्टर टेस्ट के बीच उनका अचानक लंगड़ाते हुए फील्ड से बाहर जाना टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ी टेंशन हो सकता है।एजबेस्टन में रहे थे जीत के हीरोअगर मोहम्मद सिराज की बात करें तो एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत में आकाशदीप के साथ उनका अहम योगदान था। पहली पारी में उन्होंने फाइव विकेट हॉल लिया था। इसके अलावा लॉर्ड्स में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। मैनचेस्टर टेस्ट में वह ज्यादा असरदार नहीं दिख रहे थे। फील्ड से बाहर जाने तक उन्होंने 22 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 3 मेडन फेंके और 98 रन बिना कोई विकेट लिए दिए। उनकी गेंदबाजी में भारत ने दो महत्वपूर्ण रिव्यू भी गंवा दिए।इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने बेबस भारतीय गेंदबाजभारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 358 रन बनाए थे जवाब में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही बढ़त ले ली थी। पहले जैक क्रॉली और बेन डकेट ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेलीं। उसके बाद ओली पोप ने भी 71 रन बनाए। सबसे बड़ी मुसीबत बनकर आए भारत के जो रूट जो शतक लगाने के बाद भी टी तक नाबाद थे। टी तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 433 रन बना लिए थे। वहीं मेजबान टीम की लीड भी 75 रन की हो गई थी।