"जज्बा, हिम्मत और समर्पण"- ऋषभ पंत लंगड़ाते हुए पहुंचे फील्ड पर, तालियों से गूंज उठा ओल्ड ट्रैफर्ड; ठोक दिया पचासा

Rishabh Pant the warrior shows again returns to bat after fractured right foot toe standing ovation at manchester old trafford ind vs eng 4th Test
ऋषभ पंत लंगड़ाते हुए फील्ड पर उतरे तो खड़े होकर मैनचेस्टर के क्राउड ने किया स्वागत (Photo Credit- Twitter)

Rishabh Pant Grand Welcome at Old Trafford: क्रिकेट की दुनिया में एक लीजेंड वो होते हैं जो अपने खेल की दम पर यह उपाधि कमाते हैं। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ जुझारू भी होते हैं। ऐसे खिलाड़ी भी अपने करियर में लीजेंड की उपाधि पाते हैं। उन्हीं में से एक नाम है ऋषभ पंत का जो अब एक अच्छे खिलाड़ी से लीजेंड बनने की ओर कदम रख चुके हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन जो जज्बा, हिम्मत और देश के लिए समर्पण दिखाया है, उसकी मिसाल सालों तक पेश की जाएगी।

Ad

इस खिलाड़ी के दाएं पैर का अंगूठा मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन फ्रैक्चर हो गया था। चोट लगने के बाद जो बल्लेबाज एम्बुलेंस के सहारे से बाहर गया, सीधे अपने पैर पर खड़ा नहीं हो पा रहा था, अगले दिन सुबह डॉक्टरों ने उसे छह हफ्तों का रेस्ट बताया और खेलने के लिए मना भी किया। लेकिन उस खिलाड़ी ने अपनी टीम को जहां मुश्किल में देखा लंगड़ाता हुए फ्रैक्चर हुए अंगूठे के साथ मैदान पर उतर गया। वो थे टीम इंडिया की आन, बान और शान ऋषभ पंत....!!!! बीसीसीआई ने भी उनके जज्बे को सलाम करते हुए एक खास एक्स पोस्ट किया उनको समर्पित करते हुए।

Ad

मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड तालियों से गूंजा

ऋषभ पंत शायद अब मैनचेस्टर टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे...ऐसा मन सभी ने बना लिया था। हर फैन ने खुद को यह कहकर सांत्वना दी थी कि अब भारत एक कम बल्लेबाज के साथ खेलेगा। मगर शायद हम सब भूल गए थे यह वो खिलाड़ी है जो जानलेवा कार एक्सीडेंट से उभर कर टीम इंडिया में वापस आया था। यह वो खिलाड़ी है जिसने अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद आकर भी गेंदबाजों की वॉट लगाया था। एक बार फिर उन्होंने अपने देश और अपनी टीम के लिए समर्पण को साबित कर दिया। उन्होंने फील्ड पर उतरकर भारत के स्कोर को आगे बढ़ा दिया। उन्होंने जोफ्रा आर्चर पर पुल करके छक्का लगाया और फिर बेन स्टोक्स पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।

ओवल टेस्ट से रहेंगे बाहर

फिलहाल यह तो तय ही है कि ऋषभ पंत विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल दस्ताने संभालेंगे। इसके अलावा सीरीज का आखिरी टेस्ट केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। उससे भी उनका बाहर होना तय है। यानी यह स्टार खिलाड़ी अब सीरीज में नहीं उतर पाएगा, मगर अब जो इसने किया है वो सालों तक नहीं दशकों तक याद रखा जाएगा। वह फिलहाल अभी क्रीज पर डटे हैं। दूसरे दिन के लंच के बाद उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। ऋषभ पंत ने अपनी इस बहादुरी से अनिल कुंबले की भी याद दिला दी जिन्होंने टूटे हुए जबड़े के साथ गेंदबाजी की थी।

Ad

एन. जगदीशन ले सकते हैं जगह!

खबरें पहले यह थीं कि ऋषभ पंत की जगह स्क्वाड में ईशान किशन को शामिल किया जाएगा। मगर किशन चोटिल हैं और जब सेलेक्टर्स ने उनसे कॉन्टैक्ट किया तो उन्होंने यह जानकारी दी। हालांकि, टीम के पास ध्रुव जुरेल मौजूद हैं और पंत की गैरमौजूदगी में प्लेइंग 11 में भी उनका खेलना लगभग तय है। मगर एक रिप्लेसमेंट और सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन. जगदीशन को शामिल किया जा सकता है। जगदीशन ने सीएसके के लिए 13 आईपीएल मुकाबले खेले हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications