IND vs ENG: ओवल टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह नहीं शामिल होंगे ईशान किशन, CSK के पूर्व खिलाड़ी का नाम आया सामने!

 N Jagadeesan, rishabh pant, oval test
ओवल टेस्ट में पंत की जगह ले सकता है CSK का पूर्व खिलाड़ी

N. Jagadeesan Could Play oval Test: मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वह टीम के सबसे महत्वपूर्ण प्लेयर्स में से एक हैं और इस तरह से उनके चोटिल होने की वजह से टीम के ऊपर सीरीज हारने का खतरा भी मंडराने लगा है। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पैर की उंगली फ्रैक्चर होने की वजह से पंत अब सीरीज का अंतिम मैच नहीं खेल पाएंगे, जो कि ओवल में होना है। अब खबर सामने आई है कि ओवल टेस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी एन जगदीशन उनकी जगह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Ad

ईशान किशन के खेलने की बात आई थी सामने

इस चोट की वजह से पंत को 6 हफ्तों तक रेस्ट करने की सलाह मिली हुई है। इसी वजह से उनके ओवल टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट में बताया था कि ईशान किशन अब उनकी जगह टीम में शामिल होंगे। लेकिन शायद ऐसा नहीं हो पाएगा।

एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, टीम मैनेजमेंट ने ईशान किशन से सम्पर्क किया था और उन्होंने अधिकारियों को बताया कि वो इंजर्ड हैं। और चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने ओवल टेस्ट के लिए पंत को रिप्लेस करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी एन जगदीशन को सम्पर्क किया है। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

Ad

एन जगदीशन के आंकड़े हैं बेहद शानदार

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन का अभी तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं हुआ है। तमिलनाडु के इस प्लेयर के घरेलू क्रिकेट में आंकड़ों की बात करें, तो वो बेहद शानदार हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 52 मुकाबले खेले हैं, जिसमें जगदीशन ने 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं। इस दौरान दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 10 शतक और 14 अर्धशतक जमाए हैं।

मैनचेस्टर टेस्ट में फिर से बल्लेबाजी करने उतरे पंत

बुरी तरह से चोटिल होने के बावजूद पंत टीम के लिए फिर से मैनचेस्टर टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतर गए हैं। दूसरे दिन जब पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में एंट्री ले रहे थे, तो सभी फैंस ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। ये नजारा देखने लायक था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications