Rishabh Pant Possibly Ruled Out for remaining Series: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पहले नितीश कुमार रेड्डी का पूरी सीरीज से बाहर होना। उसके बाद अर्शदीप सिंह और आकाशदीप का अनफिट होना। अब टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है जब टीम के उपकप्तान और सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी ऋषभ पंत की इंजरी पर अपडेट आ रहा है। अगर एक्सप्रेस स्पोर्ट की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो पंत के दाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें 6 हफ्ते का रेस्ट बताया गया है।2 साल बाद होगी धाकड़ खिलाड़ी की वापसी!लिहाजा पंत का मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना तो मुश्किल हो ही गया है। वहीं सीरीज के आखिरी मुकाबले यानी ओवल टेस्ट से भी वह बाहर बताए जा रहे हैं। इसके अलावा खबरें यह भी हैं कि पंत की जगह 2 साल बाद एक खिलाड़ी की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। जी हां इशान किशन जो इन दिनों इंग्लैंड में ही काउंटी चैंपियनशिप में जलवा बिखेरते नजर आए हैं। उन्हें पांचवें टेस्ट के लिए भारत के स्क्वाड में जोड़ा जा सकता है। किशन ने अपना पहला और आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। मगर कुछ खबरें ऐसी भी हैं जिसमें ईशान इंजर्ड बताए जा रहे हैं तो बीसीसीआई किसी और खिलाड़ी का रुख कर सकती है।क्या दोबारा बल्लेबाजी करने उतर पाएंगे पंत?अगर इस रिपोर्ट की मानें तो इसमें जिक्र है कि पंत को मैच के लिहाज से पेन किलर देकर दोबारा बैटिंग के लिए उतारने का मन बनाया जा सकता है। मगर जैसा कि उनकी वर्तमान हालत है कि उन्हें चलने और खड़े होने में सहारा लेना पड़ रहा है। यह देखते हुए उनके बल्लेबाजी करने के चांस बहुत कम बताए जा रहे हैं। लिहाजा ऋषभ पंत के बिना ही भारत को इस मैच में एक कम बल्लेबाज के साथ खेलना पड़ सकता है।ध्रुव जुरेल करेंगे विकेटकीपिंगअब इतना तो साफ है कि लॉर्ड्स में लगभग पूरे मैच में विकेटकीपिंग करने के बाद मैनचेस्टर में भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को ही संभालनी पड़ेगी। आईसीसी के नियम के मुताबित वह बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे और अगर पंत नहीं उतरे तो भारत को एक कम बल्लेबाज के साथ खेलना होगा। पंत की वापसी अब कब होगी इस पर अंतिम अपडेट बीसीसीआई की पुष्टि के बाद ही सामने आएगा। ऑफिशियल अपडेट का सभी को इंतजार है। फिलहाल हालत देख यह कहना मुश्किल है कि अब वह दोबारा इस सीरीज में खेल पाएंगे।