Liam Dawson Reacts Rishabh Pant Injury: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले ही दिन भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा और चोटिल होने के कारण ऋषभ पंत को पारी के बीच में ही रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। पंत को दाहिने पैर में चोट लगी है और उन्हें एम्बुलेंस की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। भारतीय टीम और फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि ऋषभ जल्द ठीक हो जाएं और दोबारा इस मैच में हिस्सा लें लेकिन इंग्लैंड के स्पिनर लियाम डॉसन की राय अलग है। डॉसन को लगता है कि पंत अब इस मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनकी चोट काफी गंभीर है।ऋषभ पंत ने क्रिस वोक्स की गेंदबाजी पर एक रिवर्स स्वीप की कोशिश की और इस प्रक्रिया में अपने पैर को चोटिल कर लिया। पंत को काफी ज्यादा दर्द हो रहा था और उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। उन्होंने निकटतम अस्पताल में स्कैन भी कराए, और रिपोर्ट का इंतजार है। 27 वर्षीय का पैर बुरी तरह से सूजा हुआ था, जैसा कि लाइव दिखाया गया था। पंत को फिर एक गोल्फ-स्टाइल की बग्गी की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। उन्हें टीम इंडिया के फिजियो से चिकित्सा सहायता प्राप्त हुई और फिर विकेटकीपर बल्लेबाज को ग्राउंड की मेडिकल फैसिलिटी में भी ले जाय गया। अब ऋषभ की चोट कितनी गंभीर है और वह इस मैच में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं, इसके अपडेट का सभी को इतंजार है।लियाम डॉसन ने ऋषभ पंत की इंजरी पर क्या कहा?पहले दिन स्टंप्स के बाद पत्रकारों से बात करते हुए लियाम डॉसन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पंत मैच में आगे हिस्सा ले पाएंगे, क्योंकि उनकी चोट काफी गंभीर है। इंग्लिश स्पिनर ने कहा,"उम्मीद है कि वह ठीक होगा। उस समय स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं लग रही थी। वह उनके लिए एक बड़ा खिलाड़ी है। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि अब वह इस मैच में हिस्सा ले पाएगा।"आपको बता दें कि ऋषभ पंत 50वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए, जब शुभमन गिल का विकेट 140 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद पंत ने साई सुदर्शन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 200 के पार ले गए। हालांकि, फिर 68वें ओवर की चौथी गेंद पर चोट लगने के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। पहले दिन के स्टंप्स तक भारत ने 83 ओवर में 264/4 का स्कोर बनाया। रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर खेल रहे थे।