Rishabh Pant Injured: इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत का फॉर्म तो उनका साथ दे रहे है, लेकिन लगता है उनका भाग्य उनका साथ नहीं दे रहा। लॉर्ड्स टेस्ट में पंत भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। अब मैनचेस्टर टेस्ट में भी पंत बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें बल्लेबाजी छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा है।बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ ये हादसा भारतीय टीम की पारी के 68वें ओवर में हुआ, जिसे क्रिस वोक्स ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद पर पंत ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वो चूक गए और गेंद डायरेक्ट जाकर उनके दाएं पैर के जूते पर लगी। इंग्लैंड के प्लेयर्स को लगा कि गेंद सीधे जाकर जूते पर लगी है, इसी वजह से स्टोक्स ने DRS लिया। लेकिन रीप्ले में पता चला कि गेंद जूते पर लगने से पहले बल्ले को छूकर गई थी। इस तरह इंग्लैंड ने अपने रिव्यु गंवा दिया।पंत बुरी तरह हुए चोटिलतीसरे अंपायर के फैसले के बाद देखा गया कि पंत को चलने में भी दिक्कत हो रही है। इसके बाद तुरंत फिजियो मैदान पर पहुंचे और उन्होंने जब पंत के जूते और शॉक्स को उतारा तो उनका पैर उस साइड से सूज चुका था, जहां गेंद हिट हुई थी। शॉक्स के ऊपर से खून बाहर आता दिख रहा था। इसके बाद मैदान पर एम्बुलेंस को मैदान पर बुलाया गया और पंत को उसके जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया। रवींद्र जडेजा अब क्रीज पर उतरे हैं।पंत की ये चोट देखने में तो काफी गहरी लग रही थी। अब असली सच्चाई के बारे में तो बीसीसीआई के अपडेट देने के बाद ही पता चल पाएगा। पंत की ये चोट अगर गहरी होती है, तो ये टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका होगा।लॉर्डस टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान पंत को बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर पर चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो फिर कीपिंग नहीं कर पाए थे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मैदान पर ग्लव्स पहनकर उतरना पड़ा था। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि इस मैच में वो नौबत ना आए।