How Rishabh Pant Injury Affects Team India: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अहम मोड़ पर है। इस सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में हो रहा है, ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है। दरअसल, इंग्लैंड की टीम ये मैच जीतते ही सीरीज पर कब्जा कर लेगी। वहीं, भारत को सीरीज में खुद को जिंदा रखने के लिए इस मुकाबले में जीत का परचम लहराना होगा। मैच में भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी आई है। इस मुकाबले के पहले दिन के तीसरे सेशन में भारत को 440 वॉल्ट का झटका तब लगा जब ऋषभ पंत बुरी तरह से चोटिल हुए। दरअसल, 68वें ओवर में उनके पांव में गेंद लगी। जिसके चलते उनके दाएं पांव के पंजे के दाईं तरफ सूजन आ गई। इस चोट की वजह से पंत मैदान पर बिना सहारे के खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। इसी वजह से फिजियो उन्हें एम्बुलेंस के जरिए मैदान से बाहर ले गए। पंत की ये चोट भारतीय टीम के लिए काल बनकर आई है। आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में कि पंत की ये चोट भारत के लिए कैसे काल बन सकती है। 3. बल्लेबाजी में खेलेगी कमी ऋषभ पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और इस सीरीज में उनकी भूमिका काफी अहम है। पंत की चोट अगर ज्यादा गंभीर होती है, तो फिर वो फिर से बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाएंगे ऐसे में उनकी कमी खलेगी और एक बल्लेबाज भी कम हो जाएगा। इससे टीम के स्कोर पर अच्छा-खासा असर पड़ेगा। पंत जिस गति से रन बनाते हैं, उस तरह से कोई और बैटर मध्यक्रम में खेलना पसंद नहीं करता। 2. पंत के चोटिल होने पर ध्रुव जुरेल करेंगे कीपिंग ऋषभ पंत इस चोट की वजह से अब शायद ही विकेटकीपिंग करने के लिए मैदान पर उतर पाएंगे।ऐसे में जुरेल लॉर्ड्स के बाद एक बार फिर से कीपिंग का जिम्मा संभालते हुए नजर आ सकते हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में जुरेल ने भले ही कीपिंग ठीक-ठाक की थी, लेकिन उन्होंने इस दौरान काफी एक्स्ट्रा रन दिए थे। जो बाद में भारत को बनाने में मुश्किल हो गए थे। इसके अलावा पंत उप-कप्तान भी हैं। वो मैदान पर रहते हुए अक्सर गिल की मदद करते हैं और खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाते दिखते हैं। 1. लगातार दो बार चोटिल होने से सीरीज से हो सकते हैं बाहर लॉर्ड्स टेस्ट के बाद पंत को इस मुकाबले में भी अपनी किस्मत का साथ नहीं मिला है। तीसरे टेस्ट में इंजर्ड होने के बाद पंत के ऊपर चौथे मुकाबले से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन वह रिकवर हो गए थे। अब पंत इस मैच में पांव की इंजरी का शिकार हो गए हैं। इस तरह लगातार दो मैचों में इंजर्ड होने की वजह से पंत अगले मैच से बाहर भी हो सकते हैं। पंत अगर सीरीज के आखिरी मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाते, तो ये मेजबान के मनोबल को कम कर देगा।