वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Waseem Jr) ने अपना डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद वसीम ने कहा कि पाकिस्तान के लिए खेलना उनका सपना था और उनका ये सपना आज सच हो गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी एक वीडियो में मोहम्मद वसीम ने अपने डेब्यू को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक और पीएसएल में उन्होंने हर एक मुकाबला इसी उद्देश्य के साथ खेला कि उन्हें पाकिस्तान टीम में जगह बनानी है।
अपने डेब्यू को लेकर मोहम्मद वसीम जूनियर ने कहा "ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है कि आज मुझे पाकिस्तान का कैप मिला। बाबर भाई ने मुझसे आकर कहा कि मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला खेल रहा हूं। मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं। इस स्टेज तक पहुंचने के लिए मैंने काफी कड़ी मेहनत की है। हर डोमेस्टिक मुकाबले और पीएसएल मैच के दौरान मैंने पाकिस्तान के लिए खेलने की कोशिश की। मेरे परिवारवाले और दोस्त काफी खुश हैं और मैं इसे यादगार बनाने की कोशिश करूंगा।"
मोहम्मद वसीम के मुताबिक इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स उनके फेवरिट प्लेयर हैं और वो उनसे मिलना चाहते हैं। उन्होंने कहा "मैं स्टोक्स को फॉलो करता हूं और वो मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। दुर्भाग्य से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा मैं नहीं था और इसी वजह से मैं बेन स्टोक्स से नहीं मिल पाया। मैं जल्द ही उनसे मिलने की उम्मीद करता हूं और उनसे कुछ टिप्स लेना चाहूंगा।"
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला बारिश की वजह से हुआ रद्द
आपको बता दें कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। लगातार बारिश के चलते कुछ घंटों के इंतजार के बाद 9-9 ओवरों का मैच कराने का निर्णय हुआ जिसमें वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 85 रन बनाए। पाकिस्तानी पारी शुरू होने से पहले बारिश ने जोर पकड़ा और मैच रद्द हो गया। सीरीज में अब तीन टी20 और बचे हैं।
इस दौरान मोहम्मद वसीम की गेंद पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज लेंडल सिमंस चोटिल भी हो गए।