पाकिस्तान क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ; बड़ी वजह आई सामने

Pakistan v New Zealand - ICC U19 Men
मोहम्मद यूसुफ ने छोड़ा पाकिस्तान टीम का साथ

Mohammad Yousaf Resigned As Pakistan Team Selector : पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है। पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने सेलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। मोहम्मद यूसुफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि वो निजी कारणों की वजह से सेलेक्टर का पद छोड़ रहे हैं।

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने मार्च में नई चयन समित का गठन किया था। इस चयन समिति में कुल मिलाकर सात सदस्य थे, जिनके अधिकार बराबर थे। इस सेलेक्शन पैनल में कोई चेयरमैन या प्रेसिडेंट नहीं था, सबके पास बराबर के अधिकार थे। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद अब्दुल रज्जाक और वहाब रियाज को बाहर कर दिया गया था और दोबारा से चयन समिति बनाई गई थी। इस दौरान मोहम्मद यूसुफ को सेलेक्टर के तौर पर बरकरार रखा गया था। हालांकि अब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ठीक पहले यूसुफ ने खुद ही इस्तीफा दे दिया है।

मैं निजी कारणों से सेलेक्टर पद से इस्तीफा दे रहा हूं - मोहम्मद यूसुफ

मोहम्मद यूसुफ के मुताबिक पाकिस्तान टीम का सेलेक्टर बनना उनके लिए सम्मान की बात रही लेकिन अब वो इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा,

मैं निजी कारणों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेलेक्टर पद से इस्तीफा दे रहा हूं। इस बेहतरीन टीम की सेवा करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात रही है। मुझे गर्व है कि मैंने पाकिस्तान क्रिकेट के ग्रोथ में अपना योगदान दिया। हमारे पास जो टैलेंट और जज्बा है, उस पर मुझे पूरा विश्वास है। मैं अपनी टीम को शुभकामनाएं देता हूं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हालिया प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से पाकिस्तान में काफी हंगामा मचा हुआ था। खिलाड़ियों पर काफी सवाल उठाए जा रहे थे। पाकिस्तान को अब इंग्लैंड के खिलाफ अक्टूबर में टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम चाहेगी कि इस सीरीज में जरूर जीत हासिल करें। हालांकि इस सीरीज से पहले मोहम्मद यूसुफ के इस्तीफे से जरूर पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मची होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now