सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के दौरान केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का 13 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा।
दरअसल मोहम्मद अजहरुद्दीन ने केरल की तरफ से सिर्फ 54 गेंद पर 137 रनों की नाबाद पारी खेली और उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल की। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मैदान में सबसे तेज टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम था जिन्होंने आईपीएल 2008 में इस मैदान में सबसे तेज टी20 शतक लगाया था।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सिडनी टेस्ट मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया
सनथ जयसूर्या ने आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 45 गेंद पर शतक जड़ा था और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। सनथ जयसूर्या ने दूसरी पारी में मुंबई इंडियंस की तरफ से ओपनिंग करते हुए सिर्फ 48 गेंद पर 114 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को 9 विकेटों से जीत दिलाई थी। दोनों बल्लेबाजों के बीच एक कॉमन बात ये रही कि दोनों ही खिलाड़ियों ने 9 चौके और 11 छक्के अपनी पारी में जड़े।
मोहम्मद अजहरुद्दीन को मिल सकता है आईपीएल में खेलने का मौका
मोहम्मद अजहरुद्दीन की ये पारी दिखाती है कि उनके पास काफी टैलेंट है और वो आईपीएल में भी खेल सकते हैं। अगले महीने आईपीएल का ऑक्शन है, ऐसे में मोहम्मद अजहरुद्दीन एक बड़े दावेदार हो सकते हैं और आईपीएल में उनके लिए कई टीमsx बोली लगा सकती हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें अजहरुद्दीन के लिए जा सकती हैं। सीएसके को शेन वॉटसन के जाने के बाद एक सलामी बल्लेबाज की जरुरत है।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों सिडनी टेस्ट मैच का ड्रॉ कराना मेलबर्न में मिली जीत से बड़ी उपलब्धि है