पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज (Mohammed Hafeez) ने टीम (Pakistan Cricket Team) के हालिया शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के लिए पूरी तरह से खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया है। हफीज के मुताबिक पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अपने गेम के प्रति पूरी तरह से फोकस्ड नहीं थे और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से बुरी तरह हार गई। न्यूजीलैंड ने पहले चार मैच लगातार जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया था। पाकिस्तान ने पांचवां टी20 मुकाबला जीतकर खुद को व्हाइटवॉश होने से बचाया। इससे पहले पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी 3-0 से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।
मोहम्मद हफीज ने हार के लिए खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार
मोहम्मद हफीज जबसे टीम के डायरेक्टर बने हैं, पाकिस्तान ने सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है। हालांकि हफीज ने इस हार के लिए खिलाड़ियों को ही कसूरवार ठहराया है। पाकिस्तान के जियो टीवी के मुताबिक मोहम्मद हफीज ने हाल ही में पीसीबी के एक्टिंग चेयरमैन शाह खवर से मुलाकात की थी और उन्हें बताया था कि खिलाड़ी अपने गेम के प्रति पूरी तरह से फोकस्ड ही नहीं थे।
दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपने देश के बोर्ड से निराश हैं कि विदेशी टी20 लीग के लिए उन्हें एनओसी की मंजूरी नहीं मिल रही है। यह मामला इतना बढ़ गया है कि कई खिलाड़ी पीसीबी के साथ अपना केंद्रीय अनुबंध खत्म करने पर विचार कर रहे हैं। मोहम्मद हारिस को हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए एनओसी देने से इंकार कर दिया गया था। वो बांग्लादेश पहुंच भी चुके थे लेकिन एनओसी नहीं मिलने की वजह से उन्हें वापस आना पड़ा था। हारिस के अलावा जमान खान और फखर जमान को भी एनओसी देने से इंकार कर दिया गया था।