पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफ़ान ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें उनकी मौत का दावा किया गया था। मोहम्मद इरफ़ान खुद ट्विटर पर आए और कहा कि सभी बातें आधारहीन हैं। मोहम्मद इरफ़ान की मौत कार एक्सीडेंट में होने की खबरें सोशल मीडिया पर चली थी और मोहम्मद इरफ़ान ने आगे आकर सब क्लियर करते हुए सब बातों को अफवाह बताया।
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए मोहम्मद इरफ़ान ने कहा कि कुछ सोशल मीडिया अकाउंट से कार दुर्घटना में मेरी मौत की आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही है। इससे मेरे परिवार और दोस्तों को धक्का लगा है। मुझे अनगिनत कॉल्स आ रही हैं, कृपया ऐसी बातों से बचें और हम सब अच्छे हैं, कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 गेंद से कम खेलने पर मैन ऑफ़ द मैच बने 3 खिलाड़ी
मोहम्मद इरफ़ान को लेकर हुई गलतफहमी
पाकिस्तान की मूक बधिर टीम के सदस्य का नाम भी मोहम्मद इरफ़ान है। इस खिलाड़ी की मौत की खबर को लोगों ने पीसीबी की सीनियर टीम के खिलाड़ी मोहम्मद इरफ़ान से जोड़ दिया। कई न्यूज चैनल के हैंडल से डीफ टीम खिलाड़ी लिखा गया था जिसे समझने में पाकिस्तान के लोग गलती कर गए। उन्हें समझ नहीं आया कि बधिर को अंग्रेजी में डीफ कहते हैं। इसके बाद चारों तरह सोशल मीडिया पर मोहम्मद इरफ़ान की मौत की बातें फ़ैल गई। मोहम्मद इरफ़ान को कॉल्स भी जाने शुरू हो गए तथा परेशान होकर क्रिकेटर ने खुद ट्वीट कर लोगों को समझाया।
मोहम्मद इरफ़ान ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उसके बाद उन्हें दस साल में ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। टेस्ट क्रिकेट में उन्हें पाकिस्तान के लिए सिर्फ चार टेस्ट खेलने का मौका मिला। वनडे में उन्होंने 60 मैच और टी20 के 22 मैचों में पाकिस्तानी टीम का प्रतिनिधित्व किया। काफी समय से मोहम्मद इरफ़ान को पाकिस्तानी टीम में खेलते हुए नहीं देखा गया। अपने लम्बे कद के कारण क्रिकेट में आने के बाद उन्हें बहुत सुर्खियाँ मिली थी लेकिन कद का फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों को वे ज्यादा परेशान करने में नाकाम रहे। उन्हें सात फीट से भी ज्यादा उंचाई वाला गेंदबाज माना जाता है।