IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस फिर बनाएंगी फाइनल में जगह, पूर्व दिग्गज का बड़ा दावा 

आईपीएल 2022 का फाइनल गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ था
आईपीएल 2022 का फाइनल गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ था

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) को लगता है कि उन्हें इस बात से कोई हैरानी नहीं होगी, अगर राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस एक बार फिर से फाइनल में जगह बनाएं। इन दोनों ही टीमों ने पिछले सीजन जबरदस्त खेल दिखाया था और आईपीएल 2022 के फाइनल में जगह बनाई थी, जहाँ गुजरात ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। कैफ का मानना है कि मजबूत गेंदबाजी आक्रमण वाली टीम ही इस सीजन खिताब जीतेगी।

IPL 2023 में भी राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही है। राजस्थान रॉयल्स चार मुकाबले में तीन जीत दर्ज कर छह अंक के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। वहीं इतने ही मैचों में इतनी जीत और इतने ही अंक के साथ गुजरात टाइटंस तीसरे स्थान पर है।

जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान मोहम्मद कैफ ने कहा,

मैंने टूर्नामेंट से पहले दो टीमों की भविष्यवाणी की थी। मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ गया था और गुजरात टाइटंस एक बार फिर फाइनल में जगह बना सकती है। मुझे अब भी लगता है कि दोनों टीमें आगे हैं।

मजबूत गेंदबाजी वाली टीम उठाएगी ट्रॉफी - मोहम्मद कैफ

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा,

रिंकू सिंह के पांच छक्कों की वजह से गुजरात टाइटंस सिर्फ एक मैच हारी है। मोहम्मद शमी, राशिद खान, (अल्जारी) जोसेफ और हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाजों के साथ, मुझे विश्वास है कि मजबूत गेंदबाजी वाली टीम ट्रॉफी उठाएगी।

गुजरात टाइटंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने तीसरे मैच में हार मिली थी। उस मुकाबले के अंतिम ओवर की आखिरी पांच गेंदों में रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को एक यादगार जीत दिलाई थी। हालाँकि, उस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं थे और उनकी जगह राशिद खान ने कप्तानी की थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स को अभी तक सीजन की एकमात्र हार पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now