3 बड़े खिलाड़ी जो IPL 2025 में कर सकते हैं वापसी, पिछला सीजन किया था मिस

IPL 2025 में वापसी कर सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी (Image Credit: X/@mufaddal_vohra @CricCrazyJohns)
बेन स्टोक्स और मोहम्मद शमी (Image Credit: X/@mufaddal_vohra @CricCrazyJohns)

3 players who missed last season can comeback in IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस बार यह खास रहने वाला है, क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी इसका हिस्सा हो सकते हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पिछला सीजन अलग-अलग कारण से नहीं खेल पाए थे, अब ऐसी उम्मीद है कि ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते हैं। इन खिलाड़ियों पर टीमें बड़ा दांव भी लगा सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

3. बेन स्टोक्स

आईपीएल 2023 में बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, उस सीजन वो ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे। साल 2024 आईपीएल के सीजन में खेलने से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन अब आईपीएल 2025 में बेन स्टोक्स दोबारा से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। बेन स्टोक्स इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिनके पास टी20 क्रिकेट का भी जबरदस्त अनुभव है।

2. डेवोन कॉनवे

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी इस बार आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते हैं। कॉनवे ने आईपीएल 2023 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन साल 2024 में चोट के चलते वो नहीं खेल पाए थे, जिसका खामियाजा सीएसके को भुगतना भी पड़ा था। अब कॉनवे पूरी तरफ फिट हो चुके हैं और वह आईपीएल 2025 में खेलते नजर आ सकते हैं।

1. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी का 2024 आईपीएल नहीं खेलना गुजरात टाइटंस को काफी भारी पड़ा था। शमी आईपीएल 2023 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे लेकिन इस साल चोट के चलते वो बाहर रहे। अब शमी आईपीएल 2025 में वापस से कहर बरपाते हुए नजर आ सकते हैं। इसके लिए वो नेट्स में मेहनत करते हुए दिख रहे हैं। ऐसी उम्मीद है वो जल्द ही रिकवर हो जाएंगे और फिर मैदान पर वापसी करेंगे। इस तेज गेंदबाज को गुजरात टाइटंस अगर रिटेन नहीं करती है तो फिर मेगा ऑक्शन में काफी बड़ी बोली लग सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now