Mohammed Shami Drop Rachin Ravindra Catch: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। दुबई में हो रहे इस मैच में मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। विल यंग और रचिन रवींद्र की सलामी जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है। इस दौरान मोहम्मद शमी के पास रचिन रवींद्र को आउट करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन उन्होंने अपने फॉलो थ्रो में उनका कैच टपका दिया।
मोहम्मद शमी ने गंवाया बड़ा मौका
यह वाकया न्यूजीलैंड की पारी के सातवें ओवर के दौरान देखने को मिला। इस ओवर की तीसरी गेंद को रचिन ने हल्के हाथों से खेला और वो हवा में शमी की तरफ गई। शमी ने बायीं तरफ से दोनों हाथों से गेंद को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनकी उंगलियों से लगकर निकल गई। ये कैच मुश्किल जरूर था, लेकिन इतने बड़े मैच में खिलाड़ियों को ऐसे कैच हर हाल में पकड़ने होते हैं। कैच छूटने से रोहित शर्मा काफी निराश दिखे।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि पहले सेमीफाइनल मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में मोहम्मद शमी ने अपने फॉलो थ्रो में ट्रेविस हेड के कैच छोड़ा था, जो काफी चर्चा में रहा था।
कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र को किया चलता
हालांकि, रचिन इस जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए। कुलदीप यादव ने 11वें की पहली ही गेंद पर रचिन को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज के आउट होने के बाद कप्तान रोहित के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। रचिन 29 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
भारतीय टीम सेम प्लेइंग 11 साथ उतरी
इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। धाकड़ तेज गेंदबाज मैट हेनरी आज के मुकाबले में नहीं खेल रहे। वो कंधे की चोट के चलते फाइनल मैच से बाहर हो गए। यह भारत के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में मेन इन ब्लू के 5 विकेट चटकाए थे। उनकी जगह नाथन स्मिथ खेल रहे हैं।