जसप्रीत बुमराह को मिलेगा मोहम्मद शमी का साथ, जल्द होगी भारतीय टीम में वापसी; आया बड़ा अपडेट

Australia v India - 3rd Test: Day 4 - Source: Getty
Australia v India - 3rd Test: Day 4 - Source: Getty

Mohammed Shami Will Soon Join Indian Team In Australia : भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मोहम्मद शमी को लेकर कहा जा रहा है कि वो आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। खबरों के मुताबिक मोहम्मद शमी का किट पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के बाद वो भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे। इसके बाद वो आखिरी दो मैचों में खेल सकते हैं।

मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो काफी समय से वो इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं। उनको लेकर लगातार खबरें आती रहती हैं कि वो कब तक वापसी करेंगे। जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज नहीं हुआ था तभी कयास लगाए जा रहे थे कि वो टीम में आ सकते हैं। हालांकि जब इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ तो उसमें मोहम्मद शमी का नाम नहीं था। मोहम्मद शमी इस वक्त सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं।

"मोहम्मद शमी आखिरी दो मैचों के लिए रहेंगे उपलब्ध"

वहीं अब खबर आ रही है कि मोहम्मद शमी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को ज्वॉइंन करेंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शमी की किट पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। पहले वो सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने मुकाबले खेलेंगे और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। बंगाल के हेड कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा,

शमी बंगाल के लिए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे। वो हमारे साथ कल तक बेंगलुरु में जुड़ जाएंगे। हालांकि मुझे यह नहीं पता है कि अगर हम क्वार्टरफाइनल में जाते हैं तो शमी उसमें खेल पाएंगे या नहीं। उम्मीद यही है कि वो फिट होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त एडिलेड टेस्ट में जूझती हुई नजर आ रही है। जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाज उतने प्रभावी साबित नहीं हो रहे हैं। इसी वजह से बुमराह को मोहम्मद शमी जैसे जोड़ीदार की सख्त जरुरत है। अगर शमी उपलब्ध रहते हैं तो इससे टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी मजबूत हो जाएगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications