Mohammed Shami Could Join Indian Team Border Gavaskar Trophy : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मोहम्मद शमी इस वक्त बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और अगर इस दौरान उन्हें इंजरी की शिकायत नहीं हुई और मेडिकल टीम ने उन्हें पूरी तरह से फिट करार दिया तो फिर शमी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान दूसरे मैच तक उपलब्ध हो सकते हैं।
मोहम्मद शमी एक साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से ही उन्होंने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है और ना ही आईपीएल का वो हिस्सा थे। हालांकि अब शमी ने धीरे-धीरे वापसी की राह पकड़ ली है। शमी इस वक्त बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। ऐसे में उनको लेकर माना जा रहा है कि वो पूरी तरह फिट हैं।
मोहम्मद शमी की फिटनेस पर रखी जा रही है नजर
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की मेडिकल टीम अभी भी शमी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है और उन्हें रणजी ट्रॉफी में पूरी तरह से ऑब्जर्व किया जाएगा। वो पूरे एक साल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में गेंदबाजी कर रहे हैं। अगर उन्हें इस दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई तो फिर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए वो टीम में शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल सेलेक्शन कमेटी के सदस्य अजय रात्रा और एनसीए के मेडिकल हेड डॉक्टर नितिन पटेल रणजी में शमी का मैच देखने के लिए उपलब्ध थे। वो जाकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को अपनी रिपोर्ट देंगे।
बीसीसीआई के एक सोर्स ने बताया "मोहम्मद शमी को रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने के लिए कहा गया था। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड 23 जनवरी तक शुरु होगा और तब टेस्ट सीजन खत्म हो जाएगा। शमी के लिए बड़ी चुनौती यह होगी कि वो इन चार दिनों के दौरान दर्द महसूस करते हैं या नहीं। अगर मेडिकल टीम उनकी फिटनेस को लेकर हरी झंडी दे देती है तो फिर निश्चित रूप से वो दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम को ज्वॉइन कर लेंगे।"