Mohammed Shami took 4 wickets on return: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगभग एक साल बाद प्रतियोगी क्रिकेट खेलते हुए शानदार वापसी की है। शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच की पहली पारी में चार विकेट चटका दिए हैं। शमी की वापसी फीकी रही थी क्योंकि मैच के पहले दिन उन्हें कोई विकेट ही नहीं मिला था। हालांकि, उन्होंने दूसरे दिन के पहले ही सेशन में इसकी पूरी भरपाई करते हुए एमपी की पारी को जल्दी समेट दिया।
मोहम्मद शमी ने चटकाए चार विकेट
बंगाल ने पहली पारी में 228 रन बनाए थे जिसके जवाब में एमपी की पहली पारी अच्छी तरह शुरु हुई थी। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक उन्होंने 103/1 का स्कोर बनाया था और पहली पारी में केवल 91 रनों से पीछे थे। दूसरे दिन के पहले सेशन में शमी की अगुवाई में बंगाल के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और एमपी की पूरी पारी 167 के स्कोर पर समेट दी।
शमी ने एमपी के कप्तान शुभम शर्मा को क्लीन बोल्ड करते हुए अपना पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद उन्होंने सारांश जैन और कुलवंज खेजरोलिया को भी क्लीन बोल्ड किया। कुमार कार्तिकेय उनकी गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे। शमी का साथ उनके भाई मोहम्मद कैफ ने भी दिया जिन्होंने दो विकेट अपने नाम किए।
वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं शमी
शमी को वनडे विश्व कप फाइनल के बाद घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। इसके चक्कर में वह लंबे समय तक मैदान से दूर रहे थे। फिर जब शमी एनसीए में रिहैब कर रहे थे तब उनके घुटने में दोबारा सूजन आ गई थी। भले ही बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद उन्होंने नेट्स पर टीम के असिस्टेंट कोच को गेंदबाजी की थी, लेकिन उनकी फिटनेस का सही आंकलन नहीं हो पाया।
शमी ने भरोसा दिलाया था कि वह ऑस्ट्रेलिया जाने योग्य हैं, लेकिन उनका चयन दौरे के लिए नहीं किया गया। इस दौरान शमी ने घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस साबित करने का फैसला लिया और अब रणजी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं।