Hasin Jahan Supports Dhanshree Verma: मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए समाज पर निशाना साधा है। हसीन जहां ने युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने समाज पर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा को ट्रोल करने के लिए कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि यह समाज हमेशा से औरतों को ही गलत समझता है और चाहें आप इनके सामने कुछ भी साबित करलो, लेकिन आप ही गलत रहेंगी।
फैंस पर जमकर भड़कीं हसीन जहां
हसीन जहां ने आगे कहा कि "क्रिकेट का बहुत ज्यादा क्रेज है। लोग जलन और अफसोस के कारण बस क्रिकटरों की पूर्व पत्नियों को ट्रोल करने का मौका ढूंढते हैं और कमेंट्स में हमारे लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया जाता है।" इससे पहले भी हसीन जहां को उनके होली की वीडियो शेयर करने के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन हसीन ने इसकी परवाह न करते हुए लगातार वीडियो शेयर करके फैंस को दिखा दिया कि उन्हें कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता। हालांकि कुछ फैंस उनके स्पोर्ट में भी उतरे थे। बता दें कि हसीन जहां के इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और वह फैंस के निशाने पर हैं। फैंस ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि यह एक और धनश्री वर्मा की बहन सामने आ गई हैं।
चहल और धनश्री का हुआ तलाक
गौरतलब हो कि 19 मार्च को बांद्रा फैमिली कोर्ट में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को मंजूरी मिली थी। धनश्री वर्मा ने एलमनी के रूप में तहल से 4 करोड़ 45 लाख रुपये वसूल किए। चहल इसका भुगतान दो इस्टालमेंट में करने को राजी हुए थए, जिसमें से 2 करोड़, 37 लाख और 55 हजार रुपये चहल ने पहली इंस्टालमेंट में दिए थे। अगर चहल के करियर की बात करें तो युजवेंद्र चहल इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं, जहां पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच खेला।