Mohammed Shami return: मुंबई में आज भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी नजर आए। इन दोनों ने भारतीय टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले कुछ अहम सवालों के जवाब दिए, जिनको लेकर पिछले कुछ दिनों में काफी ज्यादा हलचल हो रही थी। इसके अलावा चोट के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर भी अपडेट मिला।
मोहम्मद शमी आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में खेलते नजर आए थे, जिसमें टीम इंडिया को हार मिली थी। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी ने चोट के बावजूद भारतीय टीम का साथ बीच में नहीं छोड़ा और अंत तक खेलते रहे। हालांकि, इसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा और उनकी चोट ज्यादा गंभीर हो गई, जिसकी वजह से सर्जरी भी करानी पड़ी। इसी वजह से दाएं हाथ का तेज गेंदबाज कई अहम सीरीज, आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर हो गया था। हालांकि, अब उनकी वापसी जल्द हो सकती है और उन्होंने गेंदबाजी करना भी शुरु कर दिया है।
अजीत अगरकर ने बताया कब होगी मोहम्मद शमी की वापसी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर ने कहा कि शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है लेकिन अभी पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता कि वह सितम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। अगरकर ने कहा,
"इस समय खिलाड़ी चोटिल हैं और उम्मीद है कि वे वापस आ जाएंगे। शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है जो अच्छा संकेत है। बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर को होने वाला पहला टेस्ट हमेशा से लक्ष्य है। मुझे नहीं पता कि यह रिकवरी के लिए उनकी टाइमलाइन है या नहीं, एनसीए में लोगों से इसके बारे में पूछना होगा।"
बता दें कि टीम इंडिया को सितंबर 2024 से जनवरी 2025 तक कुल 10 टेस्ट खेलने हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट, घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट के रूप में हैं। इसी वजह से मोहम्मद शमी की अहमियत और बढ़ जाती है, क्योंकि वह गेंदबाजी इकाई का अहम हिस्सा है। ऐसे में उनकी वापसी में किसी भी तरह की जल्दबाजी की गुंजाईश कम ही दिख रही है।