कोच गौतम गंभीर के साथ श्रीलंका रवाना हुई टीम इंडिया, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या भी साथ में आए नजर

गौतम गंभीर के साथ रवाना हुए भारतीय खिलाड़ी (Photo Credit - @ANI/@CricCrazyJohns)
गौतम गंभीर के साथ रवाना हुए भारतीय खिलाड़ी (Photo Credit - @ANI/@CricCrazyJohns)

Indian Team Leaves For Sri Lanka : श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम कोलंबो के लिए रवाना हो गई है। हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर की यह पहली सीरीज होगी। उनके साथ असिस्टेंट कोच के तौर पर अभिषेक नायर भी साथ गए हैं। इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन भी दिखाई दिए। जबकि हार्दिक पांड्या भी टी20 सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

Ad

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है। जबकि अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच बनाए गए हैं। इन दोनों ने केकेआर टीम में भी साथ काम किया था और अब टीम इंडिया में भी एकसाथ काम करते हुए नजर आएंगे।

भारतीय टीम श्रीलंका के लिए हुई रवाना

श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है और इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी रवाना हो चुके हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव, हेड कोच गौतम गंभीर, असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, संजू सैमसन और रवि बिश्नोई जैसे प्लेयर श्रीलंका के लिए रवाना हुए।

Ad

हार्दिक पांड्या ने भी इस दौरान टीम को ज्वॉइन किया और अभिषेक नायर के साथ मुलाकात की। आप भी देखिए ये वीडियो।

Ad

आपको बता दें कि भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 27 जुलाई से 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। गौतम गंभीर इस दौरे पर टीम इंडिया के मुख्य कोच होंगे और उनके कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत इन्हीं दो सीरीज से होगी।

टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या की बजाय सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या उप कप्तान थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें कप्तान ना बनाकर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंप दी गई और इस फैसले से हर किसी को हैरानी हुई। जब हार्दिक पांड्या को कप्तान नहीं बनाने के बारे में सवाल पूछा गया तो चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा,

सूर्यकुमार यादव को इसलिए टी20 टीम का कप्तान बनाया गया, क्योंकि वो इसके हकदार हैं। वो टी20 के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। आप ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते हैं जो सभी मैचों में खेल सके। हार्दिक पांड्या की फिटनेस उनके लिए बड़ी चुनौती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications