श्रीलंका सीरीज से पहले 'मिल्खा सिंह' बने भारतीय कप्तान, मैदान पर जमकर किया अभ्यास

Neeraj
Photo Credit: Suryakumar Yadav Instagram Snapshots
Photo Credit: Suryakumar Yadav Instagram Snapshots

Suryakumar Yadav Training session: भारतीय क्रिकेट टीम अपने आगामी दौरे के लिए 22 जुलाई को श्रीलंका (SL vs IND) रवाना होगी। वहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। दौरे पर रवाना होने से पहले सूर्यकुमार अपनी ट्रेनिंग में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्रैनिन सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

'मिल्खा सिंह' से प्रेरणा लेते हुए मैदान पर पसीना बहा रहे हैं सूर्यकुमार

वीडियो की शुरुआत में सूर्यकुमार यादव अपने दोस्तों के साथ मिलकर 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म का एक एक डायलॉग बोलते हैं और फिर अपनी ट्रेनिंग में जुट जाते हैं। इस दौरान वह मैदान पर तेज दौड़ लगते हुए नजर आए और वीडियो के बैकग्राउंड में भी फिल्म का प्रेरणा देने वाला म्यूजिक सुनाई दे रहा है। वीडियो के कैप्शन में सूर्या ने लिखा, हर दिन सब कुछ देना।'

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के बाद टीम इंडिया को टी20 फॉर्मेट में एक नए नियमित कप्तान की तलाश थी। कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया है और पूरी उम्मीद है कि वह 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक इस जिम्मेदारी को निभाते हुए नजर आएंगे। हालांकि, फैंस इस बात से थोड़े हैरान भी थे कि हार्दिक पांड्या को ये जिम्मेदारी क्यों नहीं सौंपी गई, क्योंकि वह टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के डिप्टी थे।

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज का शेड्यूल

दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 28 जुलाई और अंतिम मैच 30 जुलाई को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ काफी अच्छा रहा है, ऐसे में मेजबान टीम दबाव में रहेगी।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), रियान पराग, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now