Mohammed Shami comeback update: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी भी एक अभूझ पहेली बन गई है। शमी दोबारा मैदान पर कब भारत के लिए खेलते नजर आएंगे, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। हाल ही में जानकारी मिल रही थी कि शमी अगर फिट रहे तो उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुरूआती मैचों के बाद खिलाया जा सकता है लेकिन इसके लिए उन्हें रणजी ट्रॉफी में पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। इस बीच अब एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शमी फिर से चोटिल हो गए हैं और इसी वजह से उनकी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की उम्मीदों को झटका लगा है। मोहम्मद शमी पिछले साल ही भारत के लिए खेलते नजर आए थे, जब उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इसके बाद, उनकी चोट ने गंभीर रूप ले लिया और फिर इस साल की शुरुआत में शमी को सर्जरी करानी पड़ी। माना जा रहा था कि शमी बांग्लादेश या फिर न्यूजीलैंड सीरीज तक फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद, उन्हें अनफिट होने के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी शुरूआती स्क्वाड में जगह नहीं दी गई। तभी कयास लगने शुरू हो गए थे कि शमी शायद अभी तक पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं और अब उनके फिर से चोटिल होने की खबर आ रही है।साइड स्ट्रेन का शिकार हुए मोहम्मद शमीटाइम्स ऑफ इंडिया को एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया है कि अपनी एंकल इंजरी के कारण पिछले साल से ही एक्शन से बाहर रहने वाले मोहम्मद शमी अब साइड स्ट्रेन का शिकार हो गए हैं। शायद यही वजह है कि शमी को बंगाल के रणजी ट्रॉफी के अगले दो राउंड के लिए स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है। इशमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के दौरान बेंगलुरु में भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की देखरेख में नेट पर गेंदबाजी की थी। हालांकि, बेंगलुरु में पहले टेस्ट के दौरान, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में शमी को जल्दबाजी में नहीं ले जाना चाहती। View this post on Instagram Instagram Postशमी की नई चोट ने अब उनकी वापसी में जरूर बाधा डाल दी है और अब देखना होगा कि आगे वह किस तरफ से रिकवरी करते हैं। अगर वह जल्दी फिट नहीं होते तो फिर उनके ऑस्ट्रेलिया में एक भी मैच में खेलने की उम्मीद कम ही नजर आती है।