Mohammed Shami Participation In Border Gavaskar Trophy : मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तक फिट हो सकते हैं और उन्हें टीम में सेलेक्ट किया जाएगा। हालांकि जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उसमें शमी का नाम नहीं था। अब फैंस के मन में सवाल यह है कि क्या शमी अभी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा बन सकते हैं।
मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो पिछले एक साल से वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वो इंजरी का शिकार हुए थे। इसके बाद से उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है। आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का वो हिस्सा नहीं थे। उनको लेकर यही संभावना थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज तक वो फिट हो जाएंगे। शमी ने खुद कहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बेंगलुरू में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान उन्हें मैदान में गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया था। इसके बाद से उनकी वापसी की संभावना बढ़ गई थी। हालांकि जब टीम का ऐलान हुआ तो उसमें शमी का नाम नहीं था।
मोहम्मद शमी को रणजी ट्रॉफी में साबित करनी होगी फिटनेस - रिपोर्ट
मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और इसी वजह से उनका चयन ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए नहीं हुआ। हालांकि इस तरह की खबरें आ रही हैं कि अभी भी शमी के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने का मौका है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अगर मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में अच्छी गेंदबाजी करते हैं और अपनी फिटनेस को साबित करते हैं तो अभी भी उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शमी नवंबर के पहले हफ्ते के दौरान कर्नाटक के खिलाफ मैच में हिस्सा ले सकते हैं। अगर यहां पर उन्होंने अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी की और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई तो टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं।