Indians with 25+ wickets in single IPL season: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन कुछ महीनो में शुरू होने वाला है। इस लीग में भारतीय खिलाड़ियों का काफी दबदबा देखने को मिला है। हालांकि, विदेशी खिलाड़ियों ने भी इस लीग को दुनिया की बेस्ट टी-20 लीग बनाने के लिए अपना बेस्ट दिया है। जब बात गेंदबाजी की आती है तो भारतीय गेंदबाजों में बहुत कम ही नाम हैं जो इस लीग में निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। IPL के एक सीजन में अगर कोई गेंदबाज 20 विकेट भी लेता है तो उसके प्रदर्शन को काफी शानदार बताया जाता है। हालांकि, कुछ भारतीय गेंदबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने एक सीजन में 25 से भी अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। एक नजर डालते हैं ऐसे ही तीन भारतीय गेंदबाजों पर जिन्होंने IPL के एक सीजन में 25 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
#3 मोहित शर्मा (27 विकेट)
IPL से लगभग गायब हो जाने के बाद 2023 में मोहित शर्मा का पुनर्जन्म हुआ था। एक सीजन नेट बॉलर रहने के बाद मोहित को गुजरात टाइटंस ने खेलने का मौका दिया और उन्होंने दोनों हाथों से इस मौके को भुनाया। मोहित ने इस सीजन में केवल 14 मैच खेलने के बाद 27 विकेट अपने नाम कर लिए थे। उनकी धीमी कटर गेंदों का बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। मोहित ने पूरे सीजन पारी के 10 ओवर के बाद ही अधिकतर अपनी गेंदबाजी की थी। 14 से भी कम की औसत से विकेट लेने वाले मोहित ने इस सीजन में 8.17 की इकॉनमी से ही रन खर्च किए थे।
#2 मोहम्मद शमी (28 विकेट)
2023 सीजन में ही मोहम्मद शमी का प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ रहा था। शमी ने इस सीजन में 17 मैचों में 28 विकेट हासिल किए थे। शमी का औसत 19 से कम और इकॉनमी आठ की रही थी। उनकी इस धारदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात ने फाइनल मुकाबला खेला था, लेकिन इसमें उन्हें हार मिली थी। शमी का यह अब तक उनके IPL करियर का बेस्ट सीजन रहा था। शमी इस सीजन पर्पल कैप विजेता रहे थे।
#1 हर्षल पटेल (32 विकेट)
2021 में IPL भारत और यूएई दो जगह पर खेला गया था। इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अद्भुत प्रदर्शन किया था। अपनी स्लोअर डिप होती लो फुलटॉस से हर्षल ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था और इस सीजन में अपने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ही उन्होंने 2021 में टी-20 विश्व कप भी खेला था।
हर्षल ने इस सीजन में केवल 15 मैचों में 32 विकेट ले लिए थे जो आज तक IPL के एक सीजन में किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट हैं। उन्होंने 15 से कम की औसत और आठ से थोड़ी अधिक इकॉनमी के साथ ये विकेट लिए थे। हर्षल ने ड्वेन ब्रावो द्वारा एक सीजन में लिए गए सर्वाधिक 32 विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।