Most Powerplay Wickets in WC & CT: आईसीसी टूर्नामेंट के सफर में अब एक और टूर्नामेंट जुड़ गया है। पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और यूएई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होने के बाद अब इस इवेंट के मैचों का सफर आगे की तरफ अग्रसर है। जहां भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है।
दुबई में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिया। उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजी की कमर तोड़ते हुए पावर प्ले में 2 विकेट निकाले और इसके साथ ही अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया। वो 2015 से अब तक चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप में पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हो गए हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 3 गेंदबाज जिन्होंने 2015 से अब तक चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में पावर प्ले के दौरान झटके सबसे ज्यादा विकेट।
3. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 19 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पिछले कुछ सालों से सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार रहे हैं। ये कंगारू खिलाड़ी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहा है। लेकिन स्टार्क के कद और उनकी काबिलियत से कोई अनजान नहीं है। इस स्पीर स्टार गेंदबाज ने 2015 से अब तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप में खूब धूम मचायी है। जहां उन्होंने शुरुआती ओवर्स में खूब विकेट निकाले हैं। स्टार्क ने पावर प्ले में 2015 से अब तक इन दोनों टूर्नामेंट में 32.8 की औसत से 19 विकेट निकाले हैं।
2. मोहम्मद शमी (भारत)- 20 विकेट
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से वापसी कर ली है। वो काफी समय से चोटिल चल रहे थे। लेकिन उन्होंने पिछले ही महीनें इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 महीने बाद वापसी की है और शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। मोहम्मद शमी ने आईसीसी टूर्नामेंट के चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। इस तेज गेंदबाज ने खासकर पावर प्ले के दौरान खूब विकेल निकाले हैं। वो 2015 से अब तक चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप में पावर प्ले में 19.8 की औसत से 20 विकेट ले चुके हैं। और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
1. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)- 26 विकेट
न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस वक्त कीवी टीम से दूर हैं। लेकिन ये दिग्गज तेज गेंदबाज सालों से इस टीम का सबसे बड़ा विकेट टेकर रहा है। इस कीवी गेंदबाज की सबसे बड़ा खूबी पावर प्ले के दौरान विकेट निकालना रहा है। ट्रेंट बोल्ट ने 2015 से अब तक चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप जैसे आईसीसी टूर्नामेंट में पावर प्ले के दौरान 33.6 की औसत से सबसे ज्यादा 26 विकेट झटके हैं।