India vs England 3rd T20I: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरूआती दो मैच जीत चुकी टीम इंडिया तीसरे मुकाबले के लिए राजकोट पहुंच गई है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20 निरंजन शाह स्टेडियम में 28 जनवरी को खेलना है। सीरीज में अभी तक सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा है और इंग्लैंड को दोनों ही मैचों में निराशा हाथ लगी है। भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले रखी है और तीसरे मैच को भी जीतकर उसका इरादा अजेय बढ़त बनाने का होगा।
इस सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय टीम को प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव भी करने पड़े, जिनमें से कुछ रणनीति के तहत रहे और बाकी खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण करने पड़े। नितीश रेड्डी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि रिंकू सिंह भी तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड में शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को मौका मिला है। ऐसे में कुछ बदलाव हमें तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो अभी तक इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेले हैं लेकिन राजकोट में खेलते नजर आ सकते हैं।
3. मोहम्मद शमी
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी20 में स्पिन हैवी गेंदबाजी अटैक चुना और इसी वजह से अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। कोलकाता और चेन्नई में एकमात्र स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह ही खेले थे। हालांकि, राजकोट में बदलाव देखने को मिल सकता है और शमी की वापसी हो सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले शमी के लिए गेम टाइम काफी जरूरी है। शायद इसी वजह से उन्हें तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
2. रमनदीप सिंह
ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने पिछले साल भारतीय टीम के लिए टी20 डेब्यू किया था। इस खिलाड़ी को तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी और अच्छी फील्डिंग के लिए भी जाना जाता है। रमनदीप को शामिल कर टीम इंडिया अपने लोअर ऑर्डर को मजबूती देना चाहेगी, जहां अभी सिर्फ हार्दिक पांड्या ही विस्फोटक विकल्प के रूप में मौजूद हैं।
1. शिवम दुबे
ऑलराउंडर शिवम दुबे पिछले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया था लेकिन वह चोटिल हो गए थे। चोट के कारण शिवम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी नहीं जा पाए थे। हालांकि,इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें फिट होने के बावजूद नहीं चुना गया था लेकिन नितीश रेड्डी की इंजरी उनके लिए मौका लेकर आई है। ऐसे में दुबे को प्लेइंग 11 में स्पिनरों से निपटने के लिए शामिल किया जा सकता है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनकी बड़े हिट लगाने की क्षमता भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।