3 Marquee Players whom KKR can target in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें एडिशन से पहले मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बीसीसीआई ने अपनी तरफ से सारी तैयारी कर ली है। अब बोर्ड ने इस मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट प्लेयर्स के नाम को जारी कर दिया है, जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ बड़े सितारे मार्की प्लेयर्स के रूप में उतरेंगे।
आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी अपने रिटेन खिलाड़ियों को पूरा करने के बाद अब मेगा ऑक्शन में कुछ और खिलाड़ियों को टारगेट करेगी, जिसमें मार्की प्लेयर्स भी निशाने पर होंगे। चलिए आपको बताते हैं वो 3 मार्की प्लेयर जिन्हें केकेआर आईपीएल मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट।
3. अर्शदीप सिंह
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सबसे खतरनाक विकेट टेकर बन चुके हैं। अर्शदीप सिंह पिछले कुछ समय से लगातार विकेट लेने में सबसे आगे रहे हैं। ये स्टार तेज गेंदबाज आईपीएल में पंजाब किंग्स के द्वारा रिलीज कर दिया गया है, जिसके बाद अब मेगा ऑक्शन में नजर आएगा। अर्शदीप मार्की प्लयेर्स में शामिल हैं और केकेआर में एक प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाजी की कमी वह बखूबी पूरी कर सकते हैं।
2. जोस बटलर
इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और नेशनल टीम के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान जोस बटलर भी मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया। ऐसे में अब वो आईपीएल मेगा नीलामी में मार्की खिलाड़ी के तौर पर टेबल पर होंगे। बटलर पर वैसे तो सभी फ्रेंचाइजी अपना दांव लगाना चाहेंगी। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें खास तौर पर टारगेट कर सकती है। बटलर के आने से केकेआर को एक विस्फोटक ओपनर और विकेटकीपर भी मिल जाएगा। इसके अलावा वह कप्तानी का विकल्प भी बन सकते हैं।
1. मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट से उबरकर वापसी कर ली है। पिछले करीब एक साल से दूर शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी मैच से वापसी की। उन्होंने आते ही दमदार प्रदर्शन भी किया है। अब ये दिग्गज गेंदबाज आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उतरेगा। यहां पर शमी मार्की खिलाड़ी के रूप में चुने गए हैं। उन्हें अपने साथ शामिल करने के लिए केकेआर पूरा जोर लगा सकती है। शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं, ऐसे में उन्हें ईडन गार्डन्स में भी खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है।