Mohammed Shami Started Practice : टीम इंडिया एक तरफ तो न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान संघर्ष कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ एक बड़ी खुशखबरी मिली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान में वापसी हो चुकी है। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने कदम रख दिए हैं।
मोहम्मद शमी प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतरे
जी हां...भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद शमी प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतर चुके हैं। पिछले साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर मोहम्मद शमी के अभ्यास के लिए उतरना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है।
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में की गेंदबाजी प्रैक्टिस
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मोहम्मद शमी करीब 20 मिनट तक गेंदबाजी करते रहे। उन्होंने शॉर्ट रनअप के साथ गेंदबाजी करना शुरू किया और इसके बाद धीरे-धीरे अपने रप-अप को बढ़ाया। शमी अपने घुटने पर क्रैप बैंडेज जैसी पट्टी बांधकर गेंदबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने 2 से 3 ओवर लगातार गेंदबाजी की और फिर ब्रेक लेने के बाद अपनी स्पीड पर काम किया।
भारत के इस दिग्गज गेंदबाज पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम निगरानी रखे हुए हैं। चिन्नास्वामी में गेंदबाजी प्रैक्टिस के दौरान उनके साथ एनसीए के तेज गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली और राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के खेल विज्ञान और चिकित्सा के प्रमुख नितिन पटेल भी मौजूद थे। ये दोनों दिग्गज शमी की गेंदबाजी को बारिकी से देखते हुए नजर आए। इसके अलावा शमी को कूली और नितिन पटेल के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया। रिपोर्ट्स की माने तो शमी कुछ दिनों से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में लगातार गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं। लेकिन वो पूरी तरह से लय हासिल नहीं कर पाए हैं।