वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) का टाइटल जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी। इस तस्वीर में मिचेल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर अपने पैर रखे हुए थे। इसको लेकर भारतीय फैंस की तरफ से काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं। वहीं जब टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मार्श को ऐसा नहीं करना चाहिए था।
19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के बाद कंगारू टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को कथित तौर पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अपमान करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में मार्श ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए दिखे और उनके हाथ में बियर की बोतल भी दिखाई दी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद मार्श की काफी आलोचना हुई थी।
मिचेल मार्श को ऐसा नहीं करना चाहिए था - मोहम्मद शमी
वहीं मोहम्मद शमी से जब पत्रकारों ने इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,
ये चीज मुझे भी काफी बुरी लगी है। जिस ट्रॉफी के लिए इतनी सारी टीमें आपस में लड़ती हैं। जिस ट्रॉफी को आप पाना चाहते हैं और अपने सिर के ऊपर रखना चाहते हैं, उस ट्रॉफी को पैर के नीचे रखना मुझे भी अच्छा नहीं लगा। मेरे हिसाब से ऐसा नहीं करना चाहिए।
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने सात मुकाबलों में 10.70 की औसत से 24 विकेट अपने नाम किये और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन देकर सात विकेट लेना रहा। उन्होंने तीन बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का भी कारनामा किया।