मोहम्मद शमी को आया भयंकर गुस्सा, बयान को गलत तरीके से पेश करने वालों पर साधा निशाना; जानिए पूरा मामला

Sneha
India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
मोहम्मद शमी हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं

Mohammed Shami Issues Clarification on taking dig at Amit Mishra: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। वह अपनी चोट से रिकवर हो रहे हैं। इन सब के बीच वह अपने एक इंटरव्यू को लेकर काफी चर्चा में आ गए हैं। उनके इस इंटरव्यू को कई जगह तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। ऐसे में अब शमी ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया और फेक न्यूज ना पब्लिश करने की मांग की है।

Ad

दरअसल, मोहम्मद शमी हाल ही में एक यूट्यूब शो में दिखाई दिए थे। यहां शमी ने विराट कोहली को लेकर कहा था कि कई पूर्व क्रिकेटरों को पता है कि जब भी वे कोहली के खिलाफ कुछ कहेंगे तो उनका नाम अगले दिन अखबारों के पहले पन्ने पर आएगा, इसलिए वे जानबूझकर ऐसा करते हैं। ऐसे में कयास लगने शुरू हो गए कि शमी ने विराट के आलोचकों पर निशाना साधा है और कुछ लोग अमित मिश्रा को भी टारगेट मान रहे थे।

मोहम्मद शमी ने फेक न्यूज पर निकाला गुस्सा

बता दें कि इसी शो में कुछ दिन पहले अमित मिश्रा भी पहुंचे थे और उन्होंने कहा था कि पैसा और फेम मिलने के बाद कोहली बदल गए हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि जो सम्मान धोनी, कपिल देव और सचिन को भारतीय क्रिकेट में मिलता है, वैसा सम्मान कोहली को नहीं मिल पाएगा। ऐसे में कई मीडिया संस्थानों ने शमी की बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया और अमित पर निशाना साधने की बात कही। अब इसको लेकर शमी ने अपनी तरफ से स्पष्टीकरण दिया है।

मोहम्मद शमी ने फेक न्यूज को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिसमें उनके बयान को गलत तरीके से पेश करते हुए न्यूज बनाई गई थी। शमी ने ट्वीट में लिखा, "अमित मिश्रा के बारे में फैल रही गलत जानकारी देखकर निराश हूं। यह विनम्र अनुरोध है कि पब्लिश करने से पहले न्यूज सोर्स वेरीफाई कर लें। शमी ने इसके आगे एक न्यूज चैनल को टैग करते हुए लिखा कि स्टोरी को हटाएं और सुधार जारी करें।"

Ad

जल्द टीम इंडिया में करेंगे वापसी

मोहम्मद शमी आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक्शन में नजर आए थे। इसके बाद से ही वह चोट से जूझ रहे हैं। उनकी सर्जरी भी हुई है, ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने के लिए अभी और समय लगेगा। हालांकि मोहम्मद शमी टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। ऐसे में फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications