Mohammed Shami left field due to possible injury: दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारत को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल इस मैच में भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने पहले तीन ओवर की गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए हैं। जब वह अपना तीसरा ओवर डाल रहे थे तब उसके बीच में ही फिजियो को मैदान में बुलाया गया था क्योंकि शमी को टखने में कुछ समस्या महसूस हो रही थी। किसी तरह शमी ने तीसरा ओवर पूरा किया और इसके खत्म होते ही तुरंत मैदान से बाहर चले गए। अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो इस मैच में भारतीय टीम मुश्किल में पड़ सकती है।
चोट के कारण शमी को 14 महीने से अधिक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था और अब भारतीय टीम नहीं चाहेगी कि इतने बड़े टूर्नामेंट के बीच में एक बार फिर वह चोटिल हों। चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाने के बाद शमी के ऊपर इस टूर्नामेंट में काफी अधिक जिम्मेदारी है। हालांकि, राहत की बात ये रही कि मैदान से बाहर जाने के बाद शमी कुछ देर के बाद ही वापस लौट आए। लगभग तीन ओवर तक वह मैदान से बाहर रहे थे, लेकिन वापसी के बाद उन्हें फिर से गेंदबाजी के लिए बुलाया गया। अपने दूसरे स्पेल में शमी पहले से कहीं अधिक सहज दिखाई दिए और रनअप के दौरान भी वह पूरे दम लगाकर दौड़ते हुए दिखे।
ICC टूर्नामेंट में शमी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। खास तौर से ICC के वनडे टूर्नामेंट में शमी ने लगातार अपना जलवा बिखेरा है। 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के बाद शमी ने अब चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज में की है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में ही शमी ने पंजा खोल दिया था। उनके इस प्रदर्शन के बाद से भारतीय फैंस को उनसे और अधिक उम्मीदें हो गई हैं। ऐसे में कोई नहीं चाहेगा की चोट के चलते उन्हें इस टूर्नामेंट में कोई भी परेशानी हो।