Mohammed Shami real age in license: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं मोहम्मद शमी के फैंस के लिए गुड न्यूज है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो शमी भी बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन इस गुड न्यूज से पहले उनकी मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर नई बहस शुरु हो गई है कि मोहम्मद शमी शायद ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा बन सकें।
शमी पर फिर लगे गंभीर आरोप
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने मोहम्मद शमी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। शख्स का दावा है कि शमी ने अपनी उम्र छुपाई है। जिसकी वजह से उसने बीसीसीआई से जांच करके एक्शन लेने की भी मांग की है। तमाम आरोपों के बाद अब शमी पर अब अपनी उम्र छुपाने के आरोप लगे हैं। एक शख्स ने सोशल मीडिया पर ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीर शेयर की है और दावा किया कि यह शमी का है, जिसके मुताबिक उनकी उम्र 42 है, जबकि शमी की मौजूदा आधिकारिक उम्र 34 साल है। यूजर का कहना है कि शमी ने अपनी 8 साल उम्र कम बताई है।
बीसीसीआई की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं
शमी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह तस्वीर और इसमें दी गई जानकारी असली है या इसे एडिट करके पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट को लेकर अभी तक मोहम्मद शमी या बीसीसीआई की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इससे पहले कई सेलिब्रिटीज एडिटेड तस्वीर और वीडियो का शिकार हो चुके हैं। फैंस भी इस मामले की सख्ती से जांच करने की मांग कर रहे हैं। जिससे यह साफ हो सके कि शमी गलत नहीं हैं।
आपको बता दें कि शमी पर कई बार गंभीर आरोप लग चुके हैं। शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने उन पर आरोप लगाया था कि उनका अन्य महिलाओं के साथ भी सम्बन्ध है। इसके अलावा शमी पर मैच फिक्सिंग जैसे आरोप भी लग चुके हैं।