बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ प्रमुख भारतीय खिलाड़ी! सामने आया बड़ा अपडेट 

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One - Source: Getty
मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार सभी को है

Mohammed Shami return update: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। माना जा रहा था कि शमी की वापसी बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से होने वाली टेस्ट सीरीज से हो सकती है लेकिन अब लगता है कि फैंस को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। शमी ने वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने के बावजूद पूरा टूर्नामेंट खेला था और फिर उनकी सर्जरी हुई थी। इसी वजह से वह अभी तक पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं। अब उनकी वापसी को लेकर हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह तेज गेंदबाज बांग्लादेश सीरीज से नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज और उससे पहले बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में एक्शन में नजर आ सकता है।

Ad

मोहम्मद शमी की वापसी पर आया अपडेट

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया था और कई खास रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। हालांकि, उनकी चोट ने मामला खराब कर दिया और फिर उन्हें कई महीनों के लिए बाहर होना पड़ गया। वहीं, अब उनकी वापसी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है लेकिन इसके लिए बांग्लादेश सीरीज तय नहीं है। दावा किया जा रहा है कि शमी टीम इंडिया में वापसी से पहले रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए शुरूआती एक या फिर दो मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। बंगाल का पहला मैच उत्तर प्रदेश के खिलाफ 11 अक्टूबर और दूसरा 18 अक्टूबर से बिहार के खिलाफ है।

न्यूजीलैंड सीरीज में ले सकते हैं हिस्सा

रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम के लिए हिस्सा लेने के बाद, मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के किसी एक मुकाबले में खेलते नजर आ सकते हैं। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 16 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच तीन टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। वहीं, इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा होना है। इसी वजह से चयनकर्ता नहीं चाहते हैं कि शमी पर दलीप ट्रॉफी या बांग्लादेश सीरीज में वापसी का दबाव डाला जाए और जल्दबाजी की जाए।

आपको बता दें कि भारत के लिए मोहम्मद शमी ने अब तक 64 टेस्ट खेले हैं और 229 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 बार पारी में पांच विकेट झटके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications