हमेशा प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकती है...मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद दिया बड़ा बयान

India v Australia - ODI Series: Game 1
India v Australia - ODI Series: Game 1

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की और टीम को मैच जिताया। शमी ने अपने इस जबरदस्त परफॉर्मेंस और प्लेइंग इलेवन में लगातार शामिल नहीं किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हर बार प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकती है और इसके लिए दुखी होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 10 ओवरों में 51 रन देकर 5 विकेट लिए। उनकी इस जबरदस्त गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शमी को एशिया कप के दौरान लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। बैटिंग को मजबूत करने के लिए कई बार उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।

बेंच पर बैठने में कोई बुराई नहीं है - मोहम्मद शमी

शमी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस चीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा,

टीम के साथ रहना ज्यादा जरूरी है। ऐसा नहीं हो सकता है कि हर बार आपको प्लेइंग इलेवन में जगह मिले। जब आप रेगुलर खेलेंगे तो फिर किसी ना किसी को बाहर जरूर बैठना पड़ता है। इसलिए इसको लेकर आपको दुखी नहीं होना चाहिए। अगर टीम में जगह नहीं है और आपको बाहर बैठना पड़े तो ये भी एक तरह का रोल होता है और उसमें भी आपको सपोर्टिव रहना चाहिए। इसलिए मेरे हिसाब से इसको लेकर निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। टीम ने हमेशा से मुझे जो रोल दिया है मैं वो करने के लिए पूरी तरह तैयार रहा हूं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now