Fans Reactions on Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है। दुबई में हो रहे इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट के नुकसान 251 रन बनाए। हालांकि, एक समय पर ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम 220 या 230 रन का टोटल बना पाएगी। लेकिन अंतिम ओवरों में भारतीय तेज गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। इसमें मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल रहा।
बता दें कि मोहम्मद शमी इस मैच में अपने रंग में नजर नहीं आए। उन्होंने 9 ओवरों के स्पेल में 74 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट निकाल पाए। 46वें ओवर में 211 के स्कोर पर डैरिल मिचेल के रूप में न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिर गया था। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि सेट बल्लेबाज के आउट होने के बाद शमी और पांड्या अब कीवी टीम को ज्यादा स्कोर बनाने नहीं देंगे। लेकिन सैंटनर और ब्रेसवेल ने जमकर भारतीय गेंदबाजों की पिटाई की और आखिरी के पांच ओवरों में 50 रन बनाए। पूरे ओवर खेलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम 251 रन बनाने में कामयाब हुई है, जो कि एक फाइटिंग टोटल है। शमी अपनी खराब गेंदबाजी को लेकर अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(मोहम्मद शमी ने मैच को पूरी तरह बर्बाद कर दिया, मुझे लगता है कि आखिरी 4 ओवरों में 46 रन दिए गए।)
(अगर भारत फाइनल हारता है तो इसका एक ही कारण होगा। वह है CT फाइनल में मोहम्मद शमी का खराब प्रदर्शन।)
(भारत के दो तेज गेंदबाजों (मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या) ने न्यूजीलैंड के 50 ओवरों में बनाए गए 251 रनों में से 12 ओवरों में कुल मिलाकर 104 रन दिए। आज तेज गेंदबाजों ने भारत को निराश किया, खासकर मोहम्मद शमी ने जिन्होंने 9 ओवर फेंके और 74 रन दिए।)
(मोहम्मद शमी को इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लेना चाहिए। क्रिकेट के मैदान पर मैंने अब तक का सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन देखा।)
(मोहम्मद शमी में डेथ ओवरों की गेंदबाजी के लिए स्मार्टनेस और कौशल नहीं है।)