भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शमी ने कहा है कि वो इस सीरीज में खेलने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। तेज गेंदबाज के मुताबिक वो चाहते हैं कि इस टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो जाएं लेकिन टेस्ट मैच लंबा चलता है और इसी वजह से आप कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो वर्ल्ड कप के दौरान ही वो इंजरी का शिकार थे लेकिन उन्होंने लगातार इंजेक्शन लेकर हर एक मुकाबले में खेला था। शमी ने दर्द में रहते हुए वर्ल्ड कप 2023 के सारे मैच खेले और 24 विकेट भी लिए थे। हालांकि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से शमी ने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वो भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका टूर पर भी नहीं गए थे और उनकी कमी टीम इंडिया को काफी खली थी।
मैं पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहता हूं - मोहम्मद शमी
वहीं मोहम्मद शमी ने बयान दिया है कि वो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलना चाहते हैं और इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहूं। हालांकि टेस्ट मैच काफी लंबा फॉर्मेट होता है तो आप किसी तरह की दुविधा की स्थिति में नहीं रहना चाहते हैं।
इससे पहले खबरें आई थीं कि मोहम्मद शमी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से भी बाहर हो सकते हैं। शमी को एनसीए में फिटनेस टेस्ट भी देना होगा।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा