Mohammed Shami Receives Death Threat Ransom Of Rs 1 Crore Demanded: भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों आईपीएल 2025 में खेलने में व्यस्त हैं। शमी इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। इससे पहले वह गुजरात टाइटंस में शामिल थे लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था। आईपीएल के 18वें सीजन के रोमांच के बीच शमी बड़ी मुश्किल में घिर गए हैं और उन्हें जान से मारे जाने की धमकी मिली है। शमी को किसी ने ईमेल पर जान से मारने की धमकी दी है और इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के साइबर अपराध पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है।
धमकी देने वाले ने की 1 करोड़ की मांग
मोहम्मद शमी को जान से मारे जाने की धमकी को लेकर उनके भाई हसीब ने एफआईआर दर्ज कराई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार धमकी देने वाले की पहचान राजपूत सिंदर के नाम से की गई है। इसने भारतीय तेज गेंदबाज को ना सिर्फ जान से मारने की धमकी दी, बल्कि 1 करोड़ की फिरौती भी मांगी। यह एफआईआर सोमवार को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 308(4) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम, 2008 की धाराएं 66डी और 66ई के तहत दर्ज की गई।
आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है और गंभीर को सुरक्षा भी प्रदान की गई है।
IPL 2025 में अब तक शमी ने किया है साधारण प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने लंबे समय के बाद चोट से उबरकर इसी साल की शुरुआत में टीम इंडिया में दोबारा वापसी की थी। इसके बाद, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा लिया, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। अब शमी आईपीएल में नजर आ रहे हैं लेकिन मौजूदा सीजन में उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। शमी ने अभी तक 9 मैच खेले हैं और 56.16 की औसत से सिर्फ 6 विकेट चटकाए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी होने के बावजूद प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है और वह इम्पैक्ट प्लेयर्स का हिस्सा हैं। ऐसे में इस बात की उम्मीद कम है कि अब उन्हें मैच में मौका मिलेगा क्योंकि बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका मिलने की उम्मीद है।