mohammed shami rested for first vijay hazare trophy match: पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टीम में वापसी करने की कोशिश में लगे मोहम्मद शमी के फैंस को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल शमी विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए दिल्ली के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने के लिए मैदान में नहीं उतरेंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से दो दिन पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है की शमी पहले मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। CAB ने बताया है कि शमी को आराम दिया गया है।
मोहम्मद शमी लगातार खेल रहे हैं घरेलू क्रिकेट
2023 वनडे विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले शमी को इसी दौरान टखने में चोट लगी थी। टूर्नामेंट समाप्त होते ही उन्होंने इंग्लैंड जाकर अपनी सर्जरी कराई थी और तब से ही वह अपनी इस चोट से उबर रहे हैं। एक साल से अधिक का समय हो चुका है और शमी ने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है।
हालांकि, फिटनेस साबित करने और टीम में वापसी के लिए वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। शमी ने इस सीजन बंगाल के लिए सबसे पहले रणजी ट्रॉफी के कुछ मुकाबले खेले। पहले ही रणजी मैच में सात विकेट लेकर शमी ने शानदार वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आठ मैचों में नौ विकेट लिए थे। शमी ने लगभग हर मैच में अपना कोटा पूरा किया और अच्छी लय में दिखे।
घुटने की सूजन बढ़ा रही है चिंता
शमी भले ही लगातार फिटनेस साबित करने के लिए खेल रहे हैं, लेकिन उनके घुटने की सूजन लगातार चिंता बढ़ा रही है। मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच के बीच में ही शमी मुश्किल में दिखे थे, लेकिन उस मैच में उन्होंने अपने ओवर्स पूरे किए थे। हाल ही में भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने भी शमी के घुटने की सूजन पर अपडेट दिया था।
रोहित ने बताया था कि शमी के घुटने में हो रही सूजन चिंताजनक है और जब तक उनकी चोट के पूरी तरह से ठीक होने की 200 प्रतिशत भरोसा नहीं होता, उन्हें लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की उम्मीदें लगभग समाप्त हैं।