Mohammad Shami set to play Vijay Hazare Trophy: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फिट होकर मैदान में वापसी कर ली है और वह लगातार खेलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले रणजी ट्रॉफी में शिरकत की और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपना जलवा दिखाया। उम्मीद जताई जा रही थी कि लगातार कुछ मैच खेलने के कारण शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जा सकता है लेकिन अब एक अहम खबर आ रही है। जानकारी मिल रही है कि शमी विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलेंगे, जिसकी वजह से उनकी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नजर आने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी को लेकर बताया जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए बुलावा आ सकता है लेकिन भारतीय टीम की तरफ से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया। इस बीच शमी लगातार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20 टूर्नामेंट) में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए खेलते रहे और अच्छा प्रदर्शन भी किया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शमी शायद अंतिम दो टेस्ट के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नजर आ सकते हैं लेकिन अब उनके विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की खबर आ रही है। इस वनडे टूर्नामेंट की शुरुआत 21 दिसंबर से होनी है। वहीं चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से होना है, जबकि पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा। इसी वजह से लगता नहीं कि सिर्फ अंतिम टेस्ट के लिए शमी को ऑस्ट्रेलिया बुलाया जाएगा।
भारतीय टीम से लंबे समय से दूर हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी को भारतीय जर्सी में लंबे समय से नहीं देखा गया है। उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कई जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए थे और भारत को फाइनल तक पहुंचाया था, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। शमी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने खुलासा किया था कि वह चोट के साथ खेलते रहे। इसी वजह से उनकी चोट ने गंभीर रूप ले लिया और फिर इस साल की शुरुआत में उनकी सर्जरी हुई। वह आईपीएल भी नहीं खेल पाए और फिर बांग्लादेश, न्यूजीलैंड सीरीज भी मिस कर दी। ऐसे में अब शमी की वापसी की उम्मीद ऑस्ट्रेलिया दौरा ही था लेकिन अब लगता है कि फैंस को उन्हें भारत के लिए खेलते हुए देखने के लिए कुछ और समय तक इंतजार करना पड़ेगा।