Rohit Sharma Don't like to face Mohammed Shami in nets: भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि रोहित शर्मा नेट में उनके खिलाफ खेलना पसंद नहीं करते हैं। दूसरी तरफ, विराट कोहली और शमी नेट्स में प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक-दूसरे को चुनौती देना पसंद करते हैं।
बता दें कि शमी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक्शन में दिखे थे। टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। शमी ने 7 मैचों में 10.71 की औसत से 24 विकेट हासिल किए थे, जिसमें तीन 5 विकेट हॉल भी शामिल थे।
रोहित शर्मा को मोहम्मद शमी के खिलाफ नेट में खेलना नहीं है पसंद
हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान उन्हें एड़ी में चोट भी लग गई थी जिसके बाद से शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में एक यूट्यूब चैनल के पोडकास्ट में शमी बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए, जिसमें उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि रोहित शर्मा नेट्स में उनके खिलाफ खेलना बिल्कुल पसंद नहीं करते। उन्होंने कहा कि रोहित तो पहले ही कहता है कि मैं इसको खेलना पसंद नहीं करता। वो तो पहले ही मना कर देता है।
आप भी देखें यह वीडियो:
वहीं, इसके बाद शमी से जब पूछा गया कि क्या विराट कोहली उनके खिलाफ खेलना पसंद करते हैं? तो उन्होंने कहा, 'विराट से तो मेरा हमेशा से रहता है कि हम एक दूसरे को चुनौती देते हैं। उसे अच्छे शॉट मारना पसंद है, मुझे उसे आउट करना पसंद है। यह बॉन्डिंग और दोस्ती को दर्शाता है। यह आपको ध्यान केंद्रित करने और प्रयास करने में भी मदद करता है। मैं उन्हें रन बनाने की चुनौती देता हूं और हम ऐसी चीजों में आनंद उठाते हैं।'
टीम इंडिया में वापसी के लिए मोहम्मद शमी कर रहे हैं कड़ी मेहनत
मोहम्मद शमी एड़ी की सर्जरी करवाने के बाद इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। फिटनेस हासिल करने के लिए दाएं हाथ का तेज गेंदबाज कड़ी मेहनत कर रहा है। हाल ही में शमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह नेट में गेंदबाजी करते दिखाई दिए थे। पूरी उम्मीद है कि शमी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के जरिए टीम में वापसी करेंगे।