'जय श्री राम कहने में दिक्‍कत क्‍या है? 1000 बार ऐसा कहिए', Mohammed Shami ने क्‍यों ऐसी बात कही?

India v Sri Lanka - ICC Men
मोहम्‍मद शमी वर्ल्‍ड कप 2023 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे

भारतीय टीम (India Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि लोग जय श्री राम (Jai Shri Ram) के नारे लगाते हैं तो इससे उन्‍हें कोई दिक्‍कत नहीं है। उन्‍होंने साथ ही कहा कि अगर वो चाहें तो खुशी-खशी अल्‍लाहु अकबर (Allahu Akbar) कहेंगे।

याद दिला दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्‍या में राम मंदिर का उद्घाटन किया, जिसके कारण देशभर में जय श्री राम के नारे लगे। जहां पूरा देश इस समारोह का जश्‍न मना रहा था, वहीं कुछ अनजानी घटनाओं ने चिंता बढ़ाई।

शमी ने हाल ही में न्‍यूज18 के इवेंट चौपाल में हिस्‍सा लिया, जहां उनसे पूछा गया कि भारत में धार्मिक अल्‍पसंख्‍यकों को निशाना बनाया जाता है। तेज गेंदबाज ने इन चिंताओं को दूर करते हुए कहा, 'प्रत्‍येक धर्म में आपको ऐसे 5-10 लोग मिल जाएंगे, जो दूसरे धर्म के व्‍यक्ति को नहीं चाहते हैं। मुझे इससे कोई ऐतराज नहीं है। जैसे कि सजदा विषय कैसे आ गया... अगर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो जय श्री राम कहने में परेशानी क्‍या है? 1000 बार ऐसा कहिए। अगर मैं अल्‍लाहु अकबर कहना चाहता हूं तो 1000 बार बोलूंगा। इससे क्‍या फर्क पड़ जाएगा?'

इस बीच इंडियन एक्‍सप्रेस ने एक रिपोर्ट में मोहम्‍मद शमी के हवाले से 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप के दौरान सजदा विवाद पर उनके विचार शेयर किए थे। रिपोर्ट के मुताबिक 33 साल के शमी ने हाल ही में उन दावों को खार‍िज किया, जिसमें कहा गया कि श्रीलंका के खिलाफ लीग मैच में पांच विकेट लेने के बाद तेज गेंदबाज ने सजदा किया था।

शमी के हवाले से कहा गया, 'मेरे ख्‍याल से मैं लगातार अपने स्‍पेल का पांचवां ओवर डाल रहा था। मैं अपनी क्षमता के मुताबिक ज्‍यादा प्रयास करके गेंदबाजी कर रहा था। मैं थका हुआ था। गेंद बार-बार बल्‍ले के करीब से जा रही थी। जब मैंने अपना पांचवां विकेट लिया तो मैं अपने घुटने पर बैठ गया। किसी ने मुझे धकेला तो मैं थोड़ा आगे चला गया। वो फोटो सोशल मीडिया पर फैल गई। लोगों को लगा कि मैं सजदा करना चाहता हूं, लेकिन ऐसा किया नहीं था। मैं उन लोगों को एक ही सलाह देना चाहूंगा, कृपया इस तरह की चीजें नहीं फैलाएं।'

याद हो कि मोहम्‍मद शमी वर्ल्‍ड कप 2023 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्‍होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now