Mohammed Shami Set To Return To Indian Team: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। लंबे समय के बाद अब शमी भारतीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही लिमिटेड ओवर्स सीरीज के साथ शमी वापसी करेंगे। लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे शमी पर नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के फिजियो और ट्रेनर्स करीबी निगाह बनाए हुए हैं और बोर्ड को उनसे फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है। गुरुवार को शमी विजय हजारे ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल के लिए मैदान पर उतरेंगे।
टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले देखने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता भी बड़ौदा में मौजूद होंगे। शमी फिलहाल जहां भी जा रहे हैं उनके साथ एक फिजियो या ट्रेनर लगातार चल रहा है और अब इससे उनकी वापसी का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। दूसरी तरफ तेज गेंदबाज आकाशदीप इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो चुके हैं। भले ही आकाशदीप का अब तक लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ है, लेकिन पिछले कुछ महीनो में उनकी डिमांड जिस तरह से बढ़ी है इंग्लैंड के खिलाफ वह अपना डेब्यू कर सकते थे।
हालांकि, पीठ में दर्द के कारण सिडनी में हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले आकाशदीप लगभग एक महीने के लिए मैदान से दूर हो चुके हैं ।फिलहाल उन्हें NCA जाकर रिपोर्ट करना है। ऐसे में वह इस सीरीज से बाहर हो जाएंगे। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया जाएगा ऐसे में आकाशदीप के पास टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका था, लेकिन चोट ने उनका काम खराब कर दिया है।
जसप्रीत बुमराह की NCA रिपोर्ट का इंतजार
बुमराह को लेकर फिलहाल कुछ भी साफ नहीं है क्योंकि टीम मैनेजमेंट NCA की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ।जल्द ही बुमराह NCA जाएंगे और वहां पर उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका आंकलन किया जाएगा। अगले महीने 19 तारीख से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए बुमराह का पूरी तरीके से फिट होना फिलहाल टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी जरूरत और प्राथमिकता है। 12 जनवरी को चयनकर्ताओं की मीटिंग होगी जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही वनडे और टी-20 सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम घोषित की जाएगी।