Mohammed Shami Performance after Comeback Ranji Trophy: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंजरी के बाद वापसी काफी जबरदस्त रही। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में शमी ने पांचवें दौर में बंगाल की टीम का प्रतिनधित्व किया और गेंद के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया। इस मुकाबके को बंगाल ने 11 रन से जीता, जिसमें शमी का अहम योगदान रहा। शमी को लय में देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
एक साल बाद वापसी करते हुए मोहम्मद शमी ने झटके 7 विकेट
मालूम हो कि मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था, जो कि वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल था। टूर्नामेंट के बाद पता चला था कि शमी टखने की इंजरी का शिकार हो गए थे, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। इसी साल फरवरी में टखने की सर्जरी करवाने के बाद, शमी कुछ समय तक बेड रेस्ट पर थे। इसके बाद फिर उन्होंने अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी में काफी मेहनत की।
माना जा रहा था कि शमी भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया था। शमी ने टीम इंडिया में वापसी करने से पहले रणजी ट्रॉफी में खेलने का मन बनाया।
मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले मैच में शमी पहली पारी में 4 विकेट हासिल करने में सफल रहे थे। उन्होंने 19 ओवर किए थे और 54 रन खर्च किए थे। इसके बाद बंगाल की दूसरी पारी में शमी ने बल्लेबाजी में भी हाथ खोले और 36 गेंदों में 37 रन की अहम पारी खेली थी, जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। मध्य प्रदेश की दूसरी पारी में शमी ने गेंद से फिर कमाल दिखाया और 24.02 ओवरों में 102 रन देकर 3 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।
BGT में मोहम्मद शमी की वापसी की उम्मीद कायम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत जो स्क्वाड घोषित हुआ है, उसमें मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है। हालांकि, सीरीज में अभी भी शमी के शामिल होने की उम्मीद पूरी तरह से कायम है। 22 नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर होता है, तो शमी उसकी जगह ले सकते हैं।