Mohammed Shami social media post daughter birthday: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी की उथल-पुथल किसी से छुपी नहीं है। शमी का अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ कई साल पहले ही तालमेल खराब हो गया था और इसके बाद से दोनों अलग रह रहे हैं। हसीन जहां ने शमी पर मारपीट के साथ-साथ कई संगीन आरोप लगाए थे, जिसमें मैच फिक्सिंग भी शामिल है। हालांकि, तेज गेंदबाज ने ज्यादातर मौकों पर इस मामले में कुछ नहीं कहा और अपने करियर पर फोकस किया। पत्नी से अलग रहने के बावजूद शमी का अपनी बेटी के लिए प्यार कम नहीं हुआ, जो अपनी मां के साथ ही रहती है। शमी की बेटी का नाम आयरा है, जिसका जन्म 17 जुलाई, 2015 को हुआ था। आयरा आज अपना 10वां जन्मदिन मना रही है और इस मौके पर शमी ने भी उन्हें विश करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। मोहम्मद शमी ने आयरा के जन्मदिन पर शेयर किया स्पेशल पोस्टटीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आयरा के जन्मदिन के मौके पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें छह तस्वीरें हैं। पहली दो तस्वीरों में शमी भी नजर आ रहे हैं, वहीं बाकी चार तस्वीरों में अकेले आयरा ही है। आखिरी दो तस्वीरें आयरा के बचपन की हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में शमी ने लिखा,"प्यारी बेटी, मुझे आज भी वो सारी रातें याद हैं जब हम जागते रहे, बातें करते रहे, हंसते रहे, और खास तौर पर तुम्हारा डांस। यकीन नहीं हो रहा कि तुम इतनी जल्दी बड़ी हो रही हो। मैं तुम्हारे लिए जिंदगी में बस अच्छी चीजें चाहता हूं। ईश्वर तुम्हें आज और हमेशा प्यार, शांति, खुशी और अच्छी सेहत प्रदान करे। जन्मदिन मुबारक हो।" View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि मोहम्मद शमी अलग रहने के बावजूद हसीन जहां को गुजरा भत्ता देते हैं, जिसमें बेटी के लिए खर्चा भी शामिल है। पहले शमी पत्नी हसीन जहां को हर महीने 50000 और बेटी के लिए 80000 रुपए दिया करते थे लेकिन हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब शमी हर महीने 4 लाख रुपये देंगे। इस राशि में 1.5 लाख हसीन जहां को मिलेंगे जबकि बाकी के 2.5 लाख रूपए आयरा के लिए हैं।