Fan Comment on Mohammed Shami's Instagram video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी एक बार फिर मैदान में वापस आ गए हैं। उन्होंने लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी से वापसी की थी और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेले थे। इसके बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो सकते हैं लेकिन फिर वह दोबारा चोटिल हो गए। हालांकि अब वह फिर फिट हो गए हैं और 3 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए मैच भी खेला।
इन दिनों यह तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस को अच्छा करने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हुए नजर आता है। वहीं शमी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उन्होंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है, जिसमें वह एक छोटी बच्ची के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। शमी के इस वीडियो को देख एक फैन ने कमेंट बॉक्स में हसीन जहां का जिक्र करते हुए बड़ी बात कही है।
फैन ने हसीन जहां पर कसा तंज
मोहम्मद शमी ने शुक्रवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक छोटी बच्ची के साथ गार्डन में खेलते हुए नजर आ रहे है। बच्ची भी शमी के साथ काफी एंजॉय कर रही है। फैंस शमी के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं कुछ उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछते नजर आए।
मोहम्मद शमी के इस वीडियो पर हसीन जहां (शमी की एक्स वाइफ) का भी बखूबी जिक्र देखने को मिला। एक यूजर ने शमी की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि अब वो बहन बोलेगी मेरी बेटी को शमी ने कुछ नहीं दिया, दे तो रहा है खुशी और क्या चाहिए।
बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां का भले ही तलाक हो गया हो, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। तलाक के बाद से मोहम्मद शमी हर महीने हसीन जहां को गुजारा भत्ता भी देते हैं।