Mohammad Shami Special post before Comeback: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगभग एक साल से एक्शन से दूर हैं, लेकिन अब वो वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दाएं हाथ का अनुभवी बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी के मौजूदा स्तर में बंगाल और मध्य-प्रदेश के बीच होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसकी आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है। शमी ने मैदान पर फिर से उतरने से पहले सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनका इतने दिनों से मैदान से दूर रहने का दर्द भी सामने आया।
मोहम्मद शमी ने वापसी से पहले लिखा इमोशनल नोट
बता दें कि शमी आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप के दौरान खेलते हुए नजर आए थे। फाइनल मुकाबले के बाद से उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है। वह टखने की इंजरी की वजह से इतने समय तक मैदान से दूर रहे। उम्मीद की जा रही थी कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से वो टीम में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी उन्हें स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया, क्योंकि वो फिट नहीं थे।
रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर शमी काफी खुश हैं। मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने लगभग 360 दिनों तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहने के बाद वापसी करने के लिए अपनी उत्तेजना और प्रेरणा व्यक्त की।
शमी ने पोस्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, '360 दिन एक मैदान से दूर रहना काफी लम्बा समय है। रणजी ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार। अब उसी जोश और ऊर्जा के साथ घरेलू मैदान पर वापसी। अपने सभी फैंस को उनके असीम प्यार, समर्थन और प्रेरणा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आइए इस सीजन को यादगार बनाएं।'
शमी ने अपनी वापसी के लिए काफी मेहनत की है। वह निरंतर नेशनल क्रिकेट अकादमी में गेंदबाजी का अभ्यास करते दिखे। इस दौरान वह फैंस के साथ भी अपनी अपडेट शेयर करते थे। अब फैंस यही उम्मीद करेंगे कि शमी जल्द से जल्द अपनी लय हासिल कर लें। आने वाले समय में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है। शमी की कमी टीम इंडिया में साफ खलती हुई दिखती है।