'हमेशा की तरह...' - मोहम्मद शमी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर ने लिए मजे

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी (Photo CREDIT: Instagram/mdshami.11)

Sonu Sood comment on Mohammed Shami Instagram post: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भले ही वह कुछ समय से मैदान पर नजर नहीं आए हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। मोहम्मद शमी इन दिनों अपने नए लुक की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कुछ समय पहले ही शमी ने हेयर ट्रांसप्लांट कराया था।

मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने काम और जीवन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं। शमी की फैन फॉलोइंग भी काफी है और इंस्टाग्राम पर उनके 15.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस बीच शनिवार को शमी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिस पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मौज ले ली।

एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करते नजर आए मोहम्मद शमी

दरअसल, मोहम्मद शमी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। शमी तस्वीरों में उदास दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि उनकी फ्लाइट में फिर देरी हो गई है और अब लगता है कि एयरपोर्ट ही उनका अस्थायी घर बन चुका है। फैंस शमी की इन तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं और अब तक पोस्ट पर दो लाख से अधिक लाइक आ चुके हैं। हालांकि, उनकी तस्वीरों को देखकर फैंस पोस्ट में मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। इस बीच एक्टर सोनू सूद ने भी शमी के मजे ले लिए। उन्होंने कमेंट कर लिखा कि अबे भाई की टेंशन मत लो वह ऐसे ही सोता है।

आप भी देखिए मोहम्मद शमी के पोस्ट पर आए कमेंट

मोहम्मद शमी की पोस्ट पर सोनू सूद ने किया कमेंट (photo credit: instaram/mdshami.11)
मोहम्मद शमी की पोस्ट पर सोनू सूद ने किया कमेंट (photo credit: instaram/mdshami.11)

बता दें कि मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से बाहर चल रहे हैं। उन्हें चोट लग गई थी और फिर सर्जरी भी करानी पड़ी थी। इसी वजह से शमी कई महीनों से टीम इंडिया से दूर हैं और फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है। कयास लगाए जा रहे थे कि यह तेज गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नजर आ सकता है लेकिन उनका चयन चेन्नई टेस्ट के लिए नहीं हुआ है। अब देखना होगा कि शमी की वापसी कब होती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now