Mohammad Shami Practice Session Video: भारतीय फैंस मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी का इंतजार पिछले लम्बे समय से कर रहे हैं। शमी भी फिर से भारत की जर्सी पहनकर खेलने के लिए बेताब हैं और अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बता दें कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। टखने की इंजरी की वजह से उन्हें इतने लम्बे से भारतीय टीम से बाहर रहना पड़ा है। इसी बीच शमी ने अपने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वो गेंद से आग उगलते नजर आए।
34 वर्षीय शमी अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं। मौजूदा समय में वह विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेल रहे हैं। मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में शमी ने बल्लेबाजी में हाथ खोलते हुए 42* रन की अहम पारी खेली थी और किफायती गेंदबाजी भी की थी। हालांकि, इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
शमी ने प्रैक्टिस सेशन में दिखाया दमखम
बंगाल की टीम अब अपना अगला मुकाबला 9 जनवरी को हरियाणा के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मैच के लिए शमी जमकर मेहनत करे दिखे। अपने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
वीडियो में शमी नेट्स में खतरनाक अंदाज में गेंदबाजी करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कई बार मिडिल स्टंप को उखाड़ा। शमी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
सटीकता, गति और जुनून, दुनिया से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मिस करने के बाद शमी का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। ऐसे में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को स्क्वाड में चुना जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।