Mohammed Shami ready to return in Team India: भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार काफी समय से हो रहा है। कई मौकों पर खबर आई कि शमी की वापसी जल्द हो सकती है और ऐसा ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भी कयास लगाए जा रहे थे लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं भेजा गया। अब शमी के पास अगला बड़ा मौका इंग्लैंड सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी है। ऐसे में वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं और घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें आज प्री क्वार्टर फाइनल में उनकी टीम का सामना हरियाणा से हो रहा है। इस मैच में शमी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपने फिट होने का भी संकेत दिया है।
हरियाणा के खिलाफ बंगाल के लिए चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
वडोदरा में खेले जा रहे मैच में मोहम्मद शमी अपने पहले स्पेल में उतने असरदार साबित नहीं हुए लेकिन फिर भी उन्होंने एक विकेट चटकाया। इसके बाद, उन्होंने अपने दूसरे स्पेल में काफी अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट और झटके। उन्होंने मैच में अपना पूरा 10 ओवर का स्पेल किया और इस दौरान 61 रन देकर हिमांशु राणा, दिनेश बाना और अंशुल कम्बोज को अपना शिकार बनाया। शमी काफी अच्छी लय में दिखे और बिना किसी परेशानी के अपने पूरे ओवर फेंके। ऐसे में यह एक बड़ी सकारात्मक बात कही जा सकती है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शमी को भी चुने जाने की चर्चा हो रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड सीरीज में मिल सकता है मौका
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी करनी है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं। इस दौरान शमी को दोनों ही सीरीज के लिए या फिर वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है। शमी का चयन अगर इंग्लैंड सीरीज में होता है तो उनके पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह लय में आने का मौका होगा। रिपोर्ट्स हैं कि चयनकर्ता शमी को चुनने के बारे में विचार कर रहे हैं। उन्होंने पिछला आईसीसी टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप के रूप में खेला था, जिसमें घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। हालांकि, इसके बाद से ही दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज चोट के कारण भारत के लिए नहीं खेल पाया है।